Begin typing your search above and press return to search.

24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 1,990 नए मामले आए, कुल 824 गंवा जा चुके हैं जान….. देश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर….24 घंटे में 49 लोगों की मौत

24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 1,990 नए मामले आए, कुल 824 गंवा जा चुके हैं जान….. देश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर….24 घंटे में 49 लोगों की मौत
X
By NPG News

नयी दिल्ली 26 अप्रैल 2020। भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। देश में अब मौत का आंकड़ा 800 के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26, 496 हो गयी है। अगर पिछले 24 घंटे में नये मरीजों की संख्या देखें तो ये आंकड़ा 1990 का है। हालांकि एक संतोष की बात ये है कि इनमें से 5804 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में 741 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन की सख्ती के बीच कुछ दुकानों और आर्थिक गतिविधियों में छूट दी गयी है। लेकिन देश में कोरोना के आंकड़े काबू में आते नहीं दिख रहे हैं। 3 मई तक लॉकडाउन रखा गया है, लेकिन जो स्थिति है वो चिंताजनक है, खासकर उन राज्यों में जहां अब नये नये मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार, झारखंड में अब लगातार नये मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडू जैसे राज्यों से भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

देश के महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की भयानक मार है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4500 के पार जा पहुंची है, अकेले मुंबई में कोरोना की चपेट में आकर 178 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई के धारावी में 21 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 241 पहुंच गया है. अबतक अकेले धारावी में 14 लोगों की मौत हुई है.

Next Story