Begin typing your search above and press return to search.

देश में अब तक 109 लोगों की मौत, 4067 लोगों को कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 693 नए केस आए…पढ़े कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

देश में अब तक 109 लोगों की मौत, 4067 लोगों को कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 693 नए केस आए…पढ़े कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 अप्रैल 2020। देश में कोरोना वायरस के हालात को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में रविवार से लेकर आज तक कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 4067 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

सचिव ने बताया कि देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि देश के 4067 मामलों में से 1445 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है। भारत में जितने भी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनमें से 76 फीसदी मरीज पुरुष हैं और 24 फीसदी महिलाएं हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 30 लोगों की कल मौत हुई। मरने वालों में 63 फीसदी लोगों की उम्र 60 वर्ष के ऊपर थी, 30 फीसदी मरने वाले लोग की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच रही। वही कोरोना से मरने वाले सात फीसदी लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम रही।

गृहमंत्रालय की ओर से बताया गया कि तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए 25 हजार से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। हरियाणा में 5 गांवों को सील किया गया है। तबलीगी जमात से जुड़े 2083 विदेशी पहचाने गए हैं, इनमें से 1750 ब्लैकलिस्ट किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन अभी केवल उन स्वास्थ्य कर्मियों को लेने के लिए कहा गया है जो कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं या हाई रिस्क में है। अभी इसके प्रभाव को लेकर अधिक सबूत नहीं है। इसे अभी सामुदायिक स्तर पर इस्तेमाल के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

25 हजार जमाती क्वारंटाइन
गृहमंत्रालय की ओर से बताया गया कि तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए 25 हजार से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। हरियाणा में 5 गांवों को सील किया गया है। तबलीगी जमात से जुड़े 2083 विदेशी पहचाने गए हैं, इनमें से 1750 ब्लैकलिस्ट किए गए हैं।

इसके अलावा गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि गृह सचिव ने आज राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। जमात के संपर्क में आए 25500 से ज्यादा लोगों को क्वाइंटाइन किया गया। 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया है। जब किसी जगह से ज्यादा मामले आते हैं तो हम 2 अलग-अलग रणनीति पर काम करते हैं।

Next Story