Begin typing your search above and press return to search.

देश में लॉकडाउन जैसे हालात : कहीं स्कूल-कॉलेज बंद…कहीं मॉल और मल्टीप्लेक्स हुए बंद…..देखिये कोरोना से कैसे मचा है हड़कंप

देश में लॉकडाउन जैसे हालात : कहीं स्कूल-कॉलेज बंद…कहीं मॉल और मल्टीप्लेक्स हुए बंद…..देखिये कोरोना से कैसे मचा है हड़कंप
X
By NPG News

नयी दिल्ली 19 मार्च 2021। अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना वायरस के कारण शनिवार-रविवार को मॉल और मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला करता है।अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना वायरस के कारण शनिवार-रविवार को मॉल और मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला करता है। इस फैसले के बाद थिएटर मालिकों ने कहा, “हम बहुत परेशान हैं क्योंकि मल्टीप्लेक्स 7 महीने से बंद थे और हम दोबारा इसे शुरू कर चुके थे। शनिवार और रविवार को हमें सबसे ज्यादा कमाई की उम्मीद होती है।’

साथ ही कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नौ सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी।देशभर के कई राज्यों में कोरोना वायरस ने दोबारा पैर पसार लिए हैं। महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। पंजाब में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने COVID19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 31 मार्च 2021 तक नई पाबंदियां जारी की हैं। उसके अनुसार, सभी ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम 50% क्षमता पर संचालित होंगे, बिना मास्क पहने प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी प्राइवेट ऑफिस 50% की क्षमता के साथ चलेंगे।महाराष्ट्र सरकार ने COVID19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 31 मार्च तक नई गाइडलाइंस जारी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के 80.63% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्‍तीसगढ़ से हैं।दिल्ली में 78 दिनों बाद गुरुवार को एक दिन में 600 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं। देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Next Story