सिंहदेव सदन में : सदन को किया नमन… सदन का जताया आभार.. अजय चंद्राकर की टिप्पणी- ”आपका क़द बड़ा है.. छोटे मसलों से फ़र्क़ नहीं पड़ता”

रायपुर,28 जुलाई 2021। आख़िरकार सरकार के व्यक्तव्य के बाद जिसमें कि स्पष्ट रुप से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में कहा
“इस घटना में मंत्री टी एस सिंहदेव पर आरोप झूठे और असत्य हैं” सदन में मंत्री सिंहदेव इस व्यक्तव्य के बाद वापस आ गए।
मंत्री टी एस सिंहदेव ने सदन में आते ही सदन को प्रणाम किया, सहयोगी मंत्रियों तक पहुँच उन्हें अभिवादन किया, और सदन में कहा
”पूरे सदन का आभार सबको प्रणाम”
सदस्य अजय चंद्राकर ने कहा
”आपका क़द बड़ा है.. छोटे छोटे मसलों से फ़र्क़ नहीं पड़ता”
इस के बाद सदन की कार्यवाही चलती रही, धर्मांतरण के मुद्दे पर स्थगन की ग्राह्यता पर बहस के बाद वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
“सबका व्यक्तव्य आ गया, मंत्री सिंहदेव का भी आना चाहिए”
इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा
”आपने जो जो कहा है.. उसके लिए आपका आभार”
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने चुटकी ली
” वे व्यक्तव्य दे चुके हैं.. सभी को धन्यवाद भी दे दिए.. मुझे नहीं दिए हैं”
इस पर मंत्री सिंहदेव ने आसंदी की ओर देख हाथ जोड़े और कहा
आपका आभार .. आपका धन्यवाद”