Begin typing your search above and press return to search.

श्रेयस अय्यर ने इस ममले में विराट कोहली और सिद्धू को छोड़ा पीछे, बने नंबर-1 बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर ने इस ममले में विराट कोहली और सिद्धू को छोड़ा पीछे, बने नंबर-1 बल्लेबाज
X
By NPG News

नईदिल्ली 11 फरवरी 2020। अय्यर ने इस पारी के दौरान अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वनडे इंटरनेशनल में 16 पारियों के बाद वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर ने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली, शिखर धवन और केदार जाधव को पीछे छोड़ दिया है। वहीं ओवरऑल बात करें तो वो 16 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।

अय्यर ने 16 पारियों में 49.86 की औसत और 100.80 के स्ट्राइक रेट से कुल 748 रन बनाए हैं। 16 पारियों में से 9 बार वो 50+ स्कोर बना चुके हैं। 16 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के नाम दर्ज है, जिन्होंने 819 रन बनाए थे। इसके बाद 788 रन के साथ केविन पीटरसन, 770 रन के साथ फखर जमां, 763 रन के साथ टॉम कूपर और 748 रन के साथ श्रेयस अय्यर हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम दर्ज था। सिद्धू ने 725, विराट ने 655, धवन ने 584 और जाधव ने 565 रन 16 पारियों में बनाए थे।

अय्यर ने इस सीरीज में 72.33 की औसत और 95.59 के स्ट्राइक रेट से कुल 217 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो हाफसेंचुरी और एक सेंचुरी जड़ी है। अय्यर और केएल राहुल की पारियों के दम पर भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 296 रन बनाए। केएल राहुल ने 112 रनों की पारी खेली।

Next Story