Begin typing your search above and press return to search.

BEO और ABEO को शोकॉज…राशन बाटने के दौरान गाइडलाइन तोड़ने के मामले में दो अफसरों पर गिरी गाज…. DEO ने नोटिस जारी कर किया जवाब तलब….हो सकती है कार्रवाई…

BEO और ABEO को शोकॉज…राशन बाटने के दौरान गाइडलाइन तोड़ने के मामले में दो अफसरों पर गिरी गाज…. DEO ने नोटिस जारी कर किया जवाब तलब….हो सकती है कार्रवाई…
X
By NPG News

धमतरी 4 अप्रैल 2020. नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद किया गया है। शासन के निर्देश अनुसार मध्याह्न भोजन योजना का सूखा खाद्यान्न बच्चो के घर तक पहुंचाकर दिया जाना है, किन्तु आज सुबह 7.30 बजे स्थानीय मेनोनाईट हिन्दी स्कूल के प्रधानपाठक द्वारा बच्चों एवं पालकों को स्कूल में बुलाकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था। इसकी वजह से अनावश्यक भीड़ की स्थिति वहां निर्मित हो गई।

ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी दिए जाने पर तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त स्कूल का निरीक्षण कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमतरी डी.आर.गजेन्द्र के मोबाईल पर सम्पर्क किया गया, किन्तु निर्देश की अवहेलना करते हुए वे स्कूल में उपस्थित नहीं हुए। इसी तरह सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव कश्यप को मध्याह्न भोजन योजना के सूखे खाद्यान्न वितरण के समय निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया था, किन्तु वे सुबह 10.15 बजे तक स्कूल में उपस्थित नहीं हुए।

सीनियर अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करने और छत्तीसगढ़ (सिविल सेवा) आचरण नियम 1965 के विपरीत कार्य कर पदीय दायित्वों के निर्वहन करने में लापरवाही बरतने की वजह से जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है…

Next Story