नई दिल्ली 6 अगस्त 2020 ।पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह अपना प्यार दिखाने के लिए किस तरह बल्लेबाजों को घायल किया करते थे। उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने युवराज सिंह की बैक, शाहिद अफरीदी का कंधा और अब्दुल रज्जाक की हेमस्ट्रिंग तोड़ी थी। 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 444 इंटरनैशनल विकेट हासिल किए हैं। पूर्व पाक पेसर सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं। साथ ही क्रिकेट और दूसरे मुद्दों को लेकर भी अपनी राय रखते रहते हैं।
शोएब अख्तर ने बीबीसी के दूसरा पॉडकास्ट में कहा, ”मैं कुश्ती नहीं करता। दूसरों के प्रति अपना प्यार दिखाने का यह मेरा रास्ता है। जब मैं किसी को पसंद करता तो मैं उन्हें चोटिल करता हूं। युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक के साथ मैंने यही किया। तो आप कह सकते हैं कि मेरा तरीका थोड़ा जंगली है। मेरी युवावस्था में यह काफी मूर्खतापूर्ण था। मैंने अपनी ताकत को कभी ठीक से नहीं समझा।”