Begin typing your search above and press return to search.

शर्लिन चोपड़ा ने खोले कई बड़े राज, बोली- कुंद्रा ने मुझे पोर्न इंडस्ट्री में ढकेला… पहले ग्लैमरस वीडियो बनाने की बात हुई थी, लेकिन बाद में एडल्ट वीडियो बनने लगे….शिल्पा शेट्टी को पसंद आते थे वीडियो

शर्लिन चोपड़ा ने खोले कई बड़े राज, बोली- कुंद्रा ने मुझे पोर्न इंडस्ट्री में ढकेला… पहले ग्लैमरस वीडियो बनाने की बात हुई थी, लेकिन बाद में एडल्ट वीडियो बनने लगे….शिल्पा शेट्टी को पसंद आते थे वीडियो
X
By NPG News

मुंबई 7 अगस्त 2021. शर्लिन चोपड़ा से शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा केस में पूछताछ की. इस दौरान शर्लिन ने राज को लेकर कई खुलासे किए. शर्लिन ने प्रॉपर्टी सेल के अधिकारियो को बताया कि उनकी राज कुंद्रा से मुलाकात साल 2019 में मार्च में हुई. शर्लिन ने बताया कि उनसे पहले ग्लैमरस वीडियो बनाने की बात की गई थी, लेकिन बाद में एडल्ट वीडियो बनने लगे.

शर्लिन चोपड़ा को प्रॉपर्टी सेल विभाग ने 160 सीआरपीसी के अंतर्गत समन भेजा था. पुलिस की पूछताछ के बाद शर्लिन ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर एक खुलासा किया है. बातचीत में शर्लिन ने बताया है कि राज कुंद्रा ने उन्हें यह कहकर गुमराह किया कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो पसंद आ रहे हैं. शर्लिन ने आगे कहा कि राज मेरे मेंटॉर थे. उन्होंने मुझे यह कहकर गुमराह किया कि जो भी मैं शूट कर रही हूं वह ग्लैमर के लिए है.

शर्लिन ने बताया कि राज कुंद्रा ने उनसे कहा था कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो और फोटोज पसंद आ रहे हैं. उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था कि सेमी न्यूड और पॉर्न कैजुअल है. हर कोई करता है तो मुझे भी करना चाहिए.

शर्लिन ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि कहां से शुरू करना है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन इस तरह के स्कैंडल में फंस जाउंगी और मुझे क्राइम ब्रांच के सामने स्टेटमेंट देना पड़ेगा. जब मैं पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी तो मैंने सोचा था कि मेरी पूरी जिंदगी बदल जाएगी. मुझे लगा था मुझे बड़ा ब्रेक मिला है लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा शेट्टी के पति मुझसे गलत चीजें करवाएंगे.

शर्लिन ने आगे कहा कि मैंने आर्म्सप्राइम के साथ एग्रीमेंट साइन किया और वीडियोज बनाने लगी. शुरुआत में ये ग्लैमरस वीडियो थी. उसके बाद ये बोल्ड फिल्में बनने लगीं और बाद में मुझे सेमी न्यूड और न्यूड वीडियोज बनाने पड़े. मुझे हमेशा कहा जाता था कि इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि सभी ये करते हैं.

शर्लिन ने आगे कहा, ‘जब मैं पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी तो मेरे मन में ख्याल आया था कि मेरी पूरी जिंदगी बदल जाएगी। मुझे लगा था मेरे लिए यह सुनहरा मौका है लेकिन नहीं जानती थी कि राज मुझसे गलत चीजें करवाएंगे। मैंने आर्म्सप्राइम कंपनी के साथ समझौता कर लिया और वीडियोज बनाना शुरू कर दिया।’

Next Story