गर्लफ्रेंड शहनाज गिल बीमार…. मौत की खबर के बाद से है बेसुध… डबल हार्ट अटैक ने ले ली सिद्धार्थ शुक्ला की जान

मुंबई 2 अगस्त 2021. बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। कूपर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। सुबह दो बार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वहीं, ये खबर सुनते ही शहनाज गिल की हालत बिगड़ गई। रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर उनकी दोस्त और साथी कलाकार शहनाज गिल भी काफी सदमे में है और शूटिंग को बीच में छोड़ दिया है और उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और शहनाज ने कई प्रोजेक्ट में साथ काम किया था और दोनों में बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। सिद्धार्थ शुक्ला एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे। ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी। टेलीविजन परदे पर भी इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा था।
अब सिद्धार्थ नहीं रहे तो सिड-नाज का सफर भी खत्म हुआ। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर शहनाज गिल टूट गई हैं उनका बुरा हाल है। शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनकी बेटी शहनाज ठीक नहीं है। संतोख ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है और शहनाज के भाई शहबाज उनके साथ रहने के लिए मुंबई चले गए हैं। पिता ने बताया कि मैंने भी शहनाज से बात की लेकिन वो बिल्कुल ठीक नहीं है, बेटा शहबाज उसके पास मुंबई गया है मैं भी जाऊंगा। संतोख ने कहा कि उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भरोसा नहीं हो रहा है मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं।
खबरों के मुताबिक जब शहनाज गिल तक ये खबर पहुंची तो वो शूटिंग कर रही थीं, जैसे ही उन्हें पता चला वो शूटिंग छोड़कर घर चली गईं। शहनाज और सिद्धार्थ का रिश्ता बेहद खास था। हाल ही में दोनों बिग बॉस ओटीटी और डांस दिवाने के सेट पर भी साथ गए थे। दोनों साथ रोमांटिक डांस करते भी दिखे थे। सिद्धार्थ के जाने से शहनाज अकेली पड़ गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ कई सितारे पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे में उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल ने अपनी सभी शूटिंग को रोक दिया है।