Begin typing your search above and press return to search.

शालेय शिक्षक संघ ने कुछ इस तरह मनाया संविलियन दिवस…..बांटे मास्क, सेनिटाइजर व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री व कोविड 19 जनजागरूकता व सहयोग करने की ली शपथ……

शालेय शिक्षक संघ ने कुछ इस तरह मनाया संविलियन दिवस…..बांटे मास्क, सेनिटाइजर व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री व कोविड 19 जनजागरूकता व सहयोग करने की ली शपथ……
X
By NPG News

रायपुर 1 जुलाई 2020। शालेय शिक्षाकर्मी संघ छग जो कि अपने नये कलेवर “छग शालेय शिक्षक संघ” के नाम से जाना जाएगा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कल अपने वर्चुअल प्रांतीय बैठक में प्रदेश के शिक्षकों के नाम अपील किया था कि संविलियन दिवस को यादगार बनाने वे कोविड 19 की सावधानी व बचाव हेतु जनजागरूकता की शपथ लेंगे और जरूरतमंदों को मास्क,सेनिटाइजर व जरूरत की सामग्री प्रदाय करेंगे,और इस तरह के जनसेवा से सम्बंधित कार्य वे सतत करते रहेंगे।

संगठन के महासचिव धर्मेश शर्मा व प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के इस अपील पर प्रदेश के समस्त जिले,ब्लाक के समस्त शिक्षकों ने आज शपथ भी ली और मास्क,सेनिटाइजर आदि वितरण कर सार्थक प्रयास किया है।
छग शालेय शिक्षक संघ द्वारा ली गई शपथ- “मैं शपथ लेता हूँ कि कोविड19 के बचाव से सम्बंधित समस्त उपायों का पालन करूँगा तथा अपने परिवार,विद्यार्थियों,पालकों एवं जनसमुदाय को इसके पालन हेतु प्रेरित करूँगा।”
“मैं असुविधाग्रस्त एवं अभावग्रस्त लोगों को कोविड19 प्रोटोकॉल पालन से सबंधित सामग्री अपने सामर्थ्य अनुसार उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास करूंगा।।”

उन्होंने आगे बताया कि इस तरह जनसरोकार से जुड़ा कार्य हमारे शिक्षक करते रहते हैं, और आज दिन विशेष को यादगार बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में कवर्धा,मुंगेली,जशपुर,गरियाबंद,दुर्ग,कांकेर,बालोद,बेमेतरा,अम्बिकापुर,जांजगीर समेत पूरे प्रदेश में एक साथ किया गया।

ज्ञात हो कि आज ही संगठन का नया नामकरण भी किया गया है,जिस पर प्रदेश के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी,सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,विवेक शर्मा जितेंद्र शर्मा,गजराज सिंह,शिवेंद्र चन्द्रवँशी,दीपक वेंताल,सत्येंद्र सिंह,अतुल अवस्थी,यादवेंद्र दुबे,जितेंद्र गजेंद्र,राजेश शर्मा,हिमन कोर्राम,सन्तोष शुक्ला,रवि मिश्रा, राजेश यादव,अशोक गुप्ता,अजय वर्मा,जी पी उपाध्याय,मनोज पवार,कमलेश मेहता, बलराम, भूपेश तिवारी ,मतीन अंसारी, सच्चीदानंद साहू संजय खरे ,सूर्योदय सिंह ,अशोक गुप्ता, चंद्रशेखर साहू, जयपाल गावरें, , सर्वजीत पाठक,ओमप्रकाश खैरवार, विनय सिह ,दिनेश पांडेय, दिनेश राजपूत,जोगेंद्र यादव, प्रहलाद जैन,उपेंद्र सिंह,प्रदीप पांडेय,भोजराम पटेल,भानु डहरिया,गौतम शर्मा,सरवर हुसैन,गोविन्द मिश्रा,नसीम अंसारी,भूपेश तिवारी,विजय साहू ,आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

Next Story