Begin typing your search above and press return to search.

BIG ब्रेकिंग-ड्रग पार्टी में पकड़ाया शाहरुख खान का बेटा: क्रूज में चल रही थी शाहरुख खान के बेटे आर्यन की ड्रग पार्टी, एनसीबी ने मारा छापा, 8 गिरफ्तार, आर्यन से चल रही पूछताछ, इतने में बिकी थी टिकिट…

BIG ब्रेकिंग-ड्रग पार्टी में पकड़ाया शाहरुख खान का बेटा: क्रूज में चल रही थी शाहरुख खान के बेटे आर्यन की ड्रग पार्टी, एनसीबी ने मारा छापा, 8 गिरफ्तार, आर्यन से चल रही पूछताछ, इतने में बिकी थी टिकिट…
X
By NPG News

मुंबई, 3 अक्टूबर, 2021। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में क्रूज ‘कार्डेलिया द इम्प्रेस’ में छापा मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन से भी पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन के नाम पर ही 60 हजार से पांच लाख तक में ड्रग्स पार्टी की टिकट्स बेची गई थी। आर्यन से एनसीबी की टीम 8 घंटे से पूछताछ कर रही है। इसे एनसीबी की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। क्रूज पर 600 लोग मौजूद थे, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए इनविटेशन भेजा गया था। बता दें कि एक दिन पहले ही एनसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ड्रग्स भेजने के गिरोह का पर्दाफाश किया था। पांच करोड़ कीमत के ड्रग्स बरामद किए थे।

पार्टी का वीडियो एनसीबी के पास, जिसमें आर्यन भी दिख रहे
पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे ने बताया है कि उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया है कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था. सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं. आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी. एनसीबी से जुड़े सूत्रों से ये भी पता चला है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं.

मोबाइल फोन के चैट्स खंगाल रही एनसीबी की टीम
आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उनके मोबाइल फोन से मिले चैट्स को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाकी जो लोग भी हिरासत में लिए गए हैं, उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर जांच की जा रही है। इस मामले में दिल्ली से आईं तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रहीं हैं। एनसीबी के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में न्यायसंगत और कानून के दायरे में जांच की जा रही है। जिसकी भी भूमिका होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हालाँकि NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा
*”हमने कुछ लोगों को पकड़ा है, जाँच जारी है, दवाएँ बरामद की गई हैं।आर्यन खान से पूछताछ जारी है, उसने यह बताया है कि पार्टी के नाम पर बुलाया गया था..हालाँकि उसे अब तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है”*

Next Story