Begin typing your search above and press return to search.

पश्चिम बंगाल के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये शाहरुख खान, मुख्यमंत्री राहत कोष में करेंगे योगदान

पश्चिम बंगाल के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये शाहरुख खान, मुख्यमंत्री राहत कोष में करेंगे योगदान
X
By NPG News

मुंबई 28 मई 2020. चक्रवात अम्फान तूफान के बाद पश्चिम बंगाल की स्थिति बहुत भयावह है। इस तूफान ने आजीविका के प्रमुख साधन खेती को भी छीन लिया है। कई इलाकों में बाढ़ से बचाने के लिए बने ज्यादातर बांध या तो टूट चुके हैं या फिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस मुश्किल घड़ी में पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मदद के लिए आगे आए हैं।

दो बार के इंडियर प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने घोषणा की है कि चक्रवात अम्फान की तबाही के बाद वे पांच हजार पेड़ लगाएंगे और साथ ही पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान भी देंगे।

केकेआर के मालिकों में शामिल शाहरुख खान ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘इस मुश्किल के समय में हमें मजबूत रहना चाहिए, जब तक कि हम दोबारा एक साथ मुस्कुराना नहीं शुरू कर दें। केकेआर इस मुश्किल समय में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।’

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बयान में कहा गया है कि प्लांट ए 6 पहल के जरिए हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने और कोलकाता में पांच हजार पेड़ लगाने की शपथ लेते हैं। फ्रेंचाइजी ने बताया कि चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित चार क्षेत्रों- कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर- में जरूरतमंदों को राशन और साफ-सफाई का जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। कोरोना की वजह से केकेआर ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता और सुरक्षा आवश्यकताओं में प्रशिक्षित किया है और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया गया है।

Next Story