Begin typing your search above and press return to search.

शहीद दीपक भारद्वाज की पत्नी की फेसबुक पर खुली पाती – “बड़ी बड़ी बातें कर के ग़ायब नेता मंत्री..सरकार अपने 80 लाख रख ले…मुझे डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी बना दे”

शहीद दीपक भारद्वाज की पत्नी की फेसबुक पर खुली पाती – “बड़ी बड़ी बातें कर के ग़ायब नेता मंत्री..सरकार अपने 80 लाख रख ले…मुझे डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी बना दे”
X
By NPG News

रायपुर,28 जून 2021।बीते तीन अप्रैल को बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज की पत्नी प्रांतिका भारद्वाज ने फेसबुक पर एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में प्रांतिका की माँग है कि उसे डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी पद दिया जाए, सरकार अपना अस्सी लाख रुपया रख ले।

प्रांतिका ने लंबे फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है –
“जब पार्थिव शरीर को घर लाया गया को बहुत से नेतागण और सामाजिक कार्यकर्ता लोग आए समाज के लोग आए, सब बड़ी बड़ी बात कर रहे थे कि, उनके सम्मान के लिए हम बहुत बढिया और बड़े बड़े काम करेंगे सब ने आश्वासन दिया कि हम साथ हैं.. लेकिन उनके दशगात्र के बाद आज तीन महीने होने को हैं, कोई नेता कोई मंत्री कोई सामाजिक कार्यकर्ता कोई समाज के लोग यह पूछने तक नहीं आए कि हम कैसे हैं.. शहीद परिवार कैसा है”
प्रांतिका ने आगे लिखा है –
“किसी जवान के शहीद हो जाने के बाद उसके घरवालों को बुलाकर नारियल भेंट कर देने से कुछ नहीं होता.. इससे उनके तकलीफ़ कम नहीं होते.. देश के जवान फर्ज निभाने के लिए हमेशा सब लोगों के साथ खड़े रहते हैं तो क्या उनके लिए इस देश के मंत्री नेता समाज राज्य देश के लोग खड़े नहीं हो सकते”
प्रांतिका ने माँग की है कि उसे डीएसपी या डिप्टी कलेक्टर बनाया जाए, और केंद्र तथा राज्य सरकार से शहीद परिवारों को जो अस्सी लाख रुपये देने की घोषणा की गई है वह उसे नहीं चाहिए।
प्रांतिका ने सवाल किया है कि कुछ लोग यह कहते हैं कि डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी पद तो बहुत बड़ा होता है इसको कैसे दे सकते हैं तो आज उनका बलिदान छोटा हो गया और पद बड़ा हो गया?

Next Story