Begin typing your search above and press return to search.

सेक्स रैकेट का खुलासा: युवक और युवतियों को इस हालत में देख पुलिस की भी झुक गई शर्म से आंखें

सेक्स रैकेट का खुलासा: युवक और युवतियों को इस हालत में देख पुलिस की भी झुक गई शर्म से आंखें
X
By NPG News

प्रयागराज 21 मई 2021. नैनी थाना इलाके के सरपतहिया मार्ग पर पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने बाहर से आई दो लड़कियां और युवकों को गिरफ्तार किया है।साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक जौनपुर व मुंबई की दो युवतियां नैनी के सरपतहिया मार्ग पर पिछले दो महीने से किराए का कमरा लेकर रह रहीं थीं। उनके कमरे पर अक्सर लड़के पहुंचते थे। मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताई लेकिन दोनों लड़कियां उनसे लड़ने पर उतारू हो गईं थीं। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। सोमवार को एसडीएम व सीओ करछना के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर दो युवक व दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में थे।

पुलिस ने मौके से चार मोबाइल, चार खाली व दो भरे बियर केन, 43 सौ रुपये नगद, सिगरेट समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद कीं। चारों को पकड़ कर थाने लाया गया, जहां उनका देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शुरूआत से ही दोनों युवतियों की गतिविधियां सही नहीं थी, जिसका उन्होंने कई बार विरोध भी किया था।

जौनुपर व मुंबई रहने वाली दोनों युवतियां नैनी की सरपतहिया मार्ग पर पिछले दो माह से किराए का कमरा लेकर रह रही थी। उन्होंने कई बार ग्राहकों को ही फंसा दिया था। पता चला कि उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ झूंसी और कौंधियारा में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उन पर यह भी आरोप है कि वे पैसे लेकर किसी के खिलाफ छेड़खानी तथा अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा देतीं थीं। जहां भी शिकायत शुरू हो जाती है और मोहल्ले वाले ज्यादा विरोध करते हैं, वहां से दोनों चली जातीं और दूसरी जगह किराये पर कमरा ले लेतीं।

Next Story