Begin typing your search above and press return to search.

देखें VIDEO:कोरोना की मार मूर्तिकार बेहाल, लाखों रुपये कर्ज लेकर बनाई मूर्तियां पर खरीदार नहीं…अब परिवार दूसरों के पास मजदूरी करने को है मजबूर….

देखें VIDEO:कोरोना की मार मूर्तिकार बेहाल, लाखों रुपये कर्ज लेकर बनाई मूर्तियां पर खरीदार नहीं…अब परिवार दूसरों के पास मजदूरी करने को है मजबूर….
X
By NPG News

रायपुर 23 अगस्त 2020। कोरोना काल में मूर्तिकारों का हाल बेहाल है। गणेश पूजा समेत अन्य मौके पर बनने वाली देवी-देवताओं की प्रतिमा बनाने के लिए ऑर्डर नहीं मिलने से मूर्तिकार काफी परेशान हैं। होली के बाद अब तक पड़ने वाले सभी पर्व-त्योहार कोरोना संकट के बीच घरों में ही मनाये जा रहे है। सामूहिक रूप से होने वाले आयोजनों की रौनक गायब है। गणेश चतुर्थी शुरू हो चुकी है, लेकिन बीते वर्षो की तरह कहीं भी बड़े आकार की मूर्तियां और पंडाल नजर नहीं आ रहे है। शहर में कई मूर्तिकारों ने आठ माह पहले से ही गणेश की बड़ी बड़ी प्रतिमाओं को बनाकर दुकानें में सजाई है लेकिन खरीदार नहीं हैं। प्रतिमाओं की बिक्री नहीं होने वे काफी निराश हैं। अब उन्हें चिंता विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा की। सार्वजनिक तौर पर बड़े आकार में अगर दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हुआ तो एक साल का खर्च कैसे चलेगा यह सोच मूर्तिकार चिंतित हैं। राजधानी के माना स्थित मूर्तिकारों ने अपनी परेशानी NPG को बताई….सूने क्या कहा राजधानी रायपुर के मूर्तिकारों ने…..

NPG संवाददात संदीप से मूर्तिकारों की बातचीत का देखें ये वीडियो…..

Next Story