Begin typing your search above and press return to search.

SECR रेलवे जोन बिलासपुर पदोन्नति में आरक्षण की मांग…… भूख हड़ताल को समन्वय समिति छग का समर्थन …….3 अगस्त को डीआरएम कार्यालय के सामने होगा विशाल आंदोलन

SECR रेलवे जोन बिलासपुर पदोन्नति में आरक्षण की मांग……  भूख हड़ताल को समन्वय समिति छग का समर्थन …….3 अगस्त को डीआरएम कार्यालय के सामने होगा विशाल आंदोलन
X
By NPG News

बिलासपुर 31 जुलाई 2021। रेल्वे लोको पायलट की पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सहायक लोको पायलट को आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने के खिलाफ आरक्षित वर्ग के सहायक ट्रेन ड्राइवर(लोको पायलट) का धरना/प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल 22 जुलाई 2021 से लगातार जारी है जिस पर रेल्वे डीआरएम द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं किये जाने से आक्रोशित होकर छग राज्य के अनुसूचित जाति ,अनु जनजाति कर्मचारी व सामाजिक संगठन का संयुक्त संगठन अर्थात समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने DRM कार्यालय के सामने हड़तालरत रेल्वे के कर्मचारियों का समर्थन करते हुए 3 अगस्त को हजारों कि संख्या में धरना दिए जाने का ऐलान किया है।
इस सम्बन्ध में समन्वय समिति और गवर्नमेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग , सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पर्ते ने कहा, बताया कि दक्षिण,पूर्व,मध्य रेलवे कार्मिक विभाग,बिलासपुर जोन मंडल द्वारा लोको पायलट गुड्स पे मैट्रिक लेबल – 6 (सातवे वेतन मान) के लिए पदोन्नति के कुल 341 पद जिसमें अनारक्षित 264 अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 51 और अनुसूचित जनजाति के लिए 26 पद पर पदोन्नति किया जाना था पर सम्बन्धित विभाग द्वारा आरक्षण कि गलत व्याख्या करते हुए पदोन्नति के सभी पद मेरिट के आधार पर कर दिया गया जिसमें sc के 51 पद और st के 26 आरक्षित पदों पर भी इन वर्गो के बजाए मेरिट के आधार पर अनारक्षित मानकर पदोन्नति कर दिया गया जिससे आरक्षित वर्ग के लोग अपने पदोन्नति के संवैधानिक अधिकार से वंचित रह गए जिसके खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है इस आंदोलन को अनुसूचित जाति, जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक “महासंघ” प्रमुख सुरेश दिवाकर ने पूर्ण समर्थन देते हुए 3 अगस्त को आरक्षित वर्ग के समस्त राज्य कर्मचारी संगठन व सामाजिक संगठन धरने पर बैठने को ऐलान किया है जिसकी तैयारी जोर शोर से चालू है।
महासंघ के संरक्षक जितेंद्र पाटले,प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम टंडन,प्रदेश सचिव शिव सारथी ,और शिव प्रधान ने बिलासपुर के समस्त आंबेडकरवादी संगठनों से रेल्वे लोको पायलट को पदोन्नति दिलाने में सहयोग करने की अपील किया है।

Next Story