Begin typing your search above and press return to search.

SECL ने इस साल एक दिन में सर्वाधिक 5.48 लाख टन कोयला उत्पादन किया, पिछले 9 दिनों से रोज पांच लाख टन का आंकड़ा पार किया

SECL ने इस साल एक दिन में सर्वाधिक 5.48 लाख टन कोयला उत्पादन किया, पिछले 9 दिनों से रोज पांच लाख टन का आंकड़ा पार किया
X
By NPG News

बिलासपुर, 22 जनवरी 2020। कोल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड इस वित्तिय वर्ष में 170 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के कार्य में जुटा हुआ है। इस कड़ी में कंपनी ने कल 22 जनवरी को 5,48,318 टन कोयला उत्पादन किया। यह इस वित्तीय वर्ष का सबसे अधिक उत्पादन है। वैसे, पिछले नौ कार्यदिवसों एसईसीएल प्रतिदिन पांच लाख टन कोयल उत्पादन का आंकड़ा पार कर रहा है। कंपनी ने 20 जनवरी को 5,45509 टन, 19 जनवरी को 5,35611 टन तथा 18 जनवरी को 5,30,111 टन कोयला उत्पादन शामिल है।
ज्ञातव्य है, कोल इंडिया के कुल उत्पादन का एक चौथाई कोयला उत्पादन एसईसीएल करता है। कंपनी के अफसरों का कहना है, देश की उर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में एसईसीएल का अहम योगदान रहा है। कोयला आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु एसईसीएल निरंतर प्रयासरत है। और अपने लक्ष्य को हासिल करने कटिबद्ध है।

Next Story