Begin typing your search above and press return to search.

SECL में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, स्वर्ण चम्पा एवं रूद्राक्ष पौधों का किया गया रोपण

SECL में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, स्वर्ण चम्पा एवं रूद्राक्ष पौधों का किया गया रोपण
X
By NPG News

बिलासपुर 23 जुलाई 2020. गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के मुख्य आतिथ्य, संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी के विशिष्ट आतिथ्य, सचिव कोयला मंत्रालय अनिल कुमार जैन की उपस्थिति में कोयला मंत्रालय द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2020 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा स्वर्ण चम्पा एवं रूद्राक्ष पौधों का रोपण किया गया। इस वृक्षारोपण अभियान 2020 के तहत 10 राज्यों के 38 जिलों के 131 जगहों में 6 लाख से अधिक पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया है।

इस तारतम्य में एसईसीएल में भी व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना है। आज दिनांक 23 जुलाई 2020 को इस अभियान का शुभारंभ एपी पण्डा सीएमडी एसईसीएल ने वृक्षारोपण कर किया। इस दौरान सोसल डिस्टेन्टिंग का पालन किया गया। साथ ही निदेशक (कार्मिक) डा. आरएस झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आरके निगम, निदेषक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेषक (वित्त) एसएम चौधरी द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

पौधारोपण अभियान का आयोजन एसईसीएल मुख्यालय सहित इसके समस्त क्षेत्रों में किया गया। एसईसीएल द्वारा 23 जुलाई को एक दिन में 13000 पौधों का रोपण एवं 50,000 पौधों का वितरण किया गया। एसईसीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 6 लाख 50 हजार पौधे रोपित करने की योजना बनाई है। इन प्रयासों से निश्चय ही ग्रीन कवर और हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगा।

Next Story