Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp India: भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp? दिल्ली हाईकोर्ट को दी चेतावनी, कहा "भारत से चले जाएंगे", जानिए वजह

WhatsApp India: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट को भारत में अपना काम बंद कर देने की चेतावनी दी है.

WhatsApp India: भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp? दिल्ली हाईकोर्ट को दी चेतावनी, कहा भारत से चले जाएंगे, जानिए वजह
X
By Neha Yadav

WhatsApp India: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट को भारत में अपना काम बंद कर देने की बात कही है. व्हाट्सएप ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मामले में कह दिया है अगर उसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन हटाने को कहा गया तो वह भारत में अपनी सेवा बंद कर देगा.

क्या है मामला

दरअसल, व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट को भारत में 2021 में लाये सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती दी है. सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मैसेज ट्रेस करने और संदेश भेजने वालों की पहचान करने की बात कही गई है. यूजर्स के तमाम मैसेज को ट्रेस करने के साथ ही रिकॉर्ड भी रखना होगा. जो व्हाट्सएप के प्राइवेसी और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नियम का उल्लंघन है.

व्हाट्सऐप ने कही भारत छोड़ने की बात

गुरुवार (25 अप्रैल) को व्हाट्सऐप की ओर से अदालत में पेश हुए वकील तेजस करिया ने कहा है कि व्हाट्सऐप यूज़र की प्राइवेसी का ध्यान रखता है. प्राइवेसी फीचर की वजह से लोग इसे यूज़ करते हैं. बतौर प्लेटफॉर्म, हम कह रहे हैं, अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया, तो वॉट्सऐप भारत से बाहर चला जाएगा. हमें पूरी चेन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए कहा जाएगा. इसका मतलब है कि करोड़ों मैसेज हमें कई सालों तक रखना होगा.'

IT एक्ट से मौलिक अधिकारों का उल्लंघन

वकील तेजस करिया ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 यूजर की गोपनीयता सुरक्षा के उल्लंघन के साथ भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 के तहत उपयोगकर्ताओं के मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करता है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story