Begin typing your search above and press return to search.

Software company Tech Mahindra Limited: टेक महिंद्रा के लाभ में भारी गिरावट

Software company Tech Mahindra Limited: टेक महिंद्रा के लाभ में भारी गिरावट
X
By SANTOSH

Software company Tech Mahindra Limited: Chennai: सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा लिमिटेड ने कम परिचालन राजस्व के कारण तिसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में भारी गिरावट देखी जो घट कर 485.9 करोड़ रुपए रह गया।

बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में, टेक महिंद्रा ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए उसने 10,551.4 करोड़ रुपए का परिचालन राजस्व और 485.9 करोड़ रुपए (1,204.4 करोड़ रुपये) का शुद्ध लाभ कमाया। पिछले साल इसी अवधि के दौरान परिचालन राजस्व 10,987.6 करोड़ रुपए था।

इस बीच, कंपनी के बोर्ड ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थर्डवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड के विलय की योजना में संशोधन को भी मंजूरी दे दी।

संशोधित योजना में अब पेरीगोर्ड प्रीमीडिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, पेरीगोर्ड डेटा सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, टेक महिंद्रा सेरियम प्राइवेट लिमिटेड और थर्डवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड शामिल हैं, जो टेक महिंद्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story