Begin typing your search above and press return to search.

Jio AirFiber Launch: जियो एयर फाइबर इन 8 शहरों में हुए लॉन्‍च, 599 रुपये से प्‍लान शुरू, मिलेगी 1Gbps तक स्‍पीड

Jio AirFiber Launch: रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयरफाइबर (jio airfiber) लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन (end-to-end solution) है।

Jio AirFiber Launch: जियो एयर फाइबर इन 8 शहरों में हुए लॉन्‍च, 599 रुपये से प्‍लान शुरू, मिलेगी 1Gbps तक स्‍पीड
X
By Ragib Asim

Jio AirFiber Launch: रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयरफाइबर (jio airfiber) लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन (end-to-end solution) है। यह होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस मुहैया कराएगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं। इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकता है। रिलायंस एयर फाइबर में यूजर्स को 1.5 Gbps तक की शानदार स्पीड मिलेगी। जिससे आप हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बिना रुकावट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा ले सकेंगे।

बता दें कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर की घोषणा 28 अगस्त को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की थी। तभी से यूजर्स रिलायंस के इस धमाकेदार जियो एयर फाइबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी जियो एयर फाइबर का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इसके प्लान और फीचर्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Jio AirFibre प्लान

कंपनी ने एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान बाजार में उतारे हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे। जिसमें 30 Mbps और 100 mbps की स्पीड मिलेगी। कंपनी ने शुरुआती 30 mbps प्लान की कीमत 599 रु रखी है। वहीं 100 mbps के प्लान की कीमत 899 रु रखी गई है। दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे। एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 mbps स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी लॉन्च किया है। इसमें नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स का अतिरिक्त फायदा उठा सकते हैं।

कहीं भी इस्तेमाल कर सकेंगे एयरफाइबर

जियो एयर फाइबर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसे कहीं भी ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि ये वायरलेस पोर्टेबल डिवाइस से चलने वाला एयर फाइबर इंटरनेट है। हालांकि जियो एयर फाइबर को यूज करने के लिए आप जहां है वहां 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए। जिससे आप चलते फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड का फायदा उठा सकेंगे।

जानिए Jio AirFibre की सर्विस कैसे मिलेगी?

अगर आप जियो का एयर फिबर प्लान लेना चाहते हैं सबसे पहले आपको WhatsApp नंबर 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा www.jio.com आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं। वहीं नजदीकी जियो स्टोर में जाकर भी यह प्लान हासिल कर सकते हैं।

अभी जियो, एयरटेल समेत अन्य कंपनियों के ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फाइबर शहरों तक ही सीमित हैं। लेकिन एयर फाइबर बिना किसी वायर के इंटरनेट मुहैया कराता है। ऐसे में एयर फाइबर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से दूर दराज के इलाकों में पहुंच सकेगा।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story