Begin typing your search above and press return to search.

Google's Gemini Pro: 9 भारतीय भाषाओं समेत 40 से ज्यादा भाषाओं व 230 से अधिक देशों में गूगल का जेमिनी प्रो किया लॉन्च

गूगल ने पिछले दिसंबर जेमिनी प्रो लॉन्च किया था, जिसे अब नौ भारतीय भाषाओं सहित 40 से ज्यादा भाषाओं में 230 से अधिक देशों और क्षेत्रों में जारी किया गया है। नौ भारतीय भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और उर्दू शामिल हैं।

Googles Gemini Pro: 9 भारतीय भाषाओं समेत 40 से ज्यादा भाषाओं व 230 से अधिक देशों में गूगल का जेमिनी प्रो किया लॉन्च
X
By SANTOSH

Google's Gemini Pro: New Delhi: गूगल ने पिछले दिसंबर जेमिनी प्रो लॉन्च किया था, जिसे अब नौ भारतीय भाषाओं सहित 40 से ज्यादा भाषाओं में 230 से अधिक देशों और क्षेत्रों में जारी किया गया है। नौ भारतीय भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और उर्दू शामिल हैं। गूगल ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ''सभी भाषाओं में भाषा मॉडल और चैटबॉट्स के मूल्यांकनकर्ता, लार्ज मॉडल सिस्टम्स ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में यह साझा किया है कि जेमिनी प्रो के साथ बार्ड सबसे पसंदीदा चैटबॉट्स में से एक है।"

कंपनी ने बार्ड में अपने 'डबल-चेक फीचर' का भी विस्तार किया है, जिसका इस्तेमाल पहले से ही अंग्रेजी में लाखों लोगों द्वारा 40 से ज्यादा भाषाओं में किया जाता है। गूगल ने कहा, "जब आप 'जी' आइकन पर क्लिक करते हैं, तो बार्ड अपनी प्रतिक्रिया को प्रमाणित करने के लिए मूल्यांकन करेगा कि वेब पर कंटेंट मौजूद है या नहीं। मूल्यांकन के बाद आप हाइलाइट किए गए फ्रेज पर क्लिक कर सकते हैं और सर्च द्वारा पाई गई जानकारी को इकट्ठा कर सकते हैं।'' इसके अलावा, टेक जायंट अब यूजर्स को दुनिया भर के अधिकतर देशों में बिना किसी कीमत के बार्ड में अंग्रेजी में इमेज जनरेट की अनुमति देता है।

यह कंपनी के अपडेटेड 'इमेजन 2 मॉडल' द्वारा संचालित है, जिसे क्वालिटी और स्पीड के साथ, फोटोरियलिस्टिक आउटपुट देने के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर्स को बस डिस्क्रिप्शन टाइप करना होगा, जैसे "सर्फबोर्ड पर राइडिंग डॉग की इमेज क्रिएट करें", और बार्ड उनके आइडिया को पूरी करने में मदद करने के लिए कस्टम, वाइड-रेंज विजुअल्स तैयार करेगा। गूगल ने अपने मॉडल्स की सेफ्टी और प्राइवेसी में सुधार के लिए नई टेक्निक में निवेश जारी रखने का भी उल्लेख किया।


SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story