क्या आपने कभी सोचा है? आखिर आसमान से क्यों चमकती है बिजली; जानिए क्या है इसके पीछे का साइंस..
KYUN CHAMAKTI HAI BIJLI: क्या आपने कभी सोचा है की आसमान से बिजली क्यों चमकती है, इसके पीछे का साइंस क्या हो सकता है। तो आइये आज जानते है कि, ऐसा क्यों होता है...

NPG FILE PHOTO
Why Does Lightning Fall: देश के तीन राज्यों से मॉनसून ने अब पूरी तरह से विदाई ले ली है। पंजाब, राजस्थान और गुजरात में मॉनसून जा चुका है, लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। यहाँ भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है, सबसे ज़्यादा क्षति ग्रामीण इलाकों में हुई है। यहाँ न अच्छी सड़कें हैं और न ही लोगों को बारिश से बचने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध है, जिससे कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं।
ज्यादातर मौते बिजली की चपेट में आने से हुई है, पर क्या आपने कभी सोचा है की मॉनसून के आते ही आसमान से बरसती आफत के बीच, ये दूसरी आफत कैसे बनती है? यानी ये बिजली कैसे चमकती है, इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है, क्या इसका कोई हल है। इसके पीछे का साइंस क्या हो सकता है? तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से..
आसमान में बिजली क्यों चमकती है?
जानकारी के अनुसार, बारिश के मौसम में जब बादल आपस में जकराते है तो, उनके बीच घर्षण पैदा होता है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते है, जब हवा चलती है तो बादलों में मौजूद पानी के छोटे-छोटे कण आपस में रगड़ खाते हैं। इस रगड़ के दौरान कुछ बादलों पर नेगेटिव (-) चार्ज तो कुछ पर पॉजिटिव (+) चार्ज आ जाता है, ऐसे में जब ये अलग अलग चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते है, तो लाखों-करोड़ों वोल्ट की बिजली पैदा होती है। यह बिजली एक ज़बरदस्त चमक के साथ दिखाई देती है, जिसे हम 'बिजली का चमकना' कहते हैं।
बिजली चमकने पर आवाज क्यों आती है?
आपने देखा होगा की जब आसमान में बिजली चमकती है, तो उसके कुछ सेकेंड्स बाद ही एक जोर की आवाज आती है, जिसे हम बिजली का गरजना भी कहते है। बिजली की चमक प्रकाश की गति से चलती है (करीब 3 लाख किमी/सेकंड) जबकि गरज की आवाज, आवाज की गति से (करीब 343 मीटर/सेकंड) चलती है। इसलिए हमें बिजली पहले और आवाज कुछ सेकंड बाद सुनाई देती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि, बिजली के दौरान हवा बहुत तेज़ी से गर्म होती है और फिर अचानक फैलती है, जिससे एक 'शॉक वेव' बनती है जिसे हम गड़गड़ाहट (थंडर) के रूप में सुनते हैं।
क्या बादलों का गरजना ख़तरनाक होता है?
बारिश के मौसम में बादलों का गरजना आम बात है, पर ऐसे में अगर आप किसी पेड़, ऊँचे खंभे, या खुली ज़मीन पर है तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसा इसलिए कियोंकि, बादल का गरजना तो आम बात हो सकता है, पर बिजली कभी भी आप पर गिर सकती है। ऐसे में किसी सुरक्षित स्थान पर आपको होना बेहद जरुरी हो जाता है। इसलिए, जब आसमान में बिजली कड़क रही हो, तो सुरक्षित जगह पर रहना ही समझदारी है।
क्या गरजने का मतलब हमेशा बारिश होती है?
देखिये, बादलों का गरजना हमें ये संकेत देता है कि, आसमान में ज्यादा नमी की स्थिति बनी हुई है, मतलब मौसम का मिजाज कभी भी बदल सकता है। ऐसे में अचानक भारी बारिश, तेज आंधी- तूफ़ान की स्थिति भी बन सकती है।
