Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल खोलने का आदेश जारी : दिल्ली में 18 जनवरी से स्कूल खोलने का आदेश हुआ जारी…..10वीं-12वीं के लिए स्कूल खोलने के लिए सरकार ने जारी किया आदेश

स्कूल खोलने का आदेश जारी : दिल्ली में 18 जनवरी से स्कूल खोलने का आदेश हुआ जारी…..10वीं-12वीं के लिए स्कूल खोलने के लिए सरकार ने जारी किया आदेश
X
By NPG News

नयी दिल्ली 13 जनवरी 2021। कोरोना वैक्सीन आते ही अब कोरोना का खौफ दूर होने लगा है। स्कूल-कॉलेजों को खोलने का आदेश भी अब लगातार जारी हो रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के बाद अब देश की राजधानी में भी स्कूल खुलने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने 10वीं-12वीं के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिये हैं। स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए फैसला लिया गया है. पिछले दिनों ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए हम स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं.

इस बाबत शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा, ‘दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दो जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.’

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए 16 मार्च, 2020 को केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. राजधानी के सभी स्कूल तभी से बंद हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही हैं. अब कोरोना की रफ्तार थमने और कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.

पंजाब, गुजरात में खुल चुके हैं सभी स्कूल
पंजाब सरकार ने 7 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल को दिया है. सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सभी प्राइवेट स्कूल खुल रहे हैं. स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक है. फिलहाल कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल आने की परमिशन है. गुजरात में भी 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल आ रहे हैं.

Next Story