स्कूली बच्चे की मौत, 10 झूलसेः छत्तीसगढ़ के स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 10 स्कूल बच्चे झूलसे, एक की मौत, घायलों को अस्पताल में कराया गया भरती
स्कूली बच्चे की मौत, 10 झूलसेः छत्तीसगढ़ के स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 10 स्कूल बच्चे झूलसे, एक की मौत, घायलों को अस्पताल में कराया गया भरती
बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2021। बिलासपुर से 20 किलोमीटर दूर सीपत क्षेत्र के मचखंडा में आकाशीय बिजली गिरने से 10 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। वही एक बच्चे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह बिजली मचखंडा के अयूब खान माध्यमिक स्कूल में गिरी है। सभी प्रभावित बच्चों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस घटना में कक्षा छठवी के छात्र शिवम साहू की क्लास में ही मौत हो गई। सभा झूलसे बच्चों को सिम्स में भरती कराया गया है। इतने सारे बच्चे एक साथ अस्पताल पहुंच जाने से सिम्स में अफरातफरी मच गई।
जख्मी बच्चों के नाम इस प्रकार है-
मिथलेश केवट पिता सुरेश केवट 17 साल
रचना पिता सम्पत लाल गन्धर्व 11 साल
भूपेंद्र साहू पिता दिनेश साहू 15 साल
सायरा बानो पिता सफदर अली 11 साल
आलिया पिता गुलजार खान 11 साल
सोमराज गोड पिता चंद्रपाल 13 साल
प्रदीप यादव पिता दिलेश्वर यादव 14 साल
केतन यादव पिता रामसप्ताह 11 साल
अंजली पिता मानसिंग मरावी ग्राम मंजूर पहरी 11 साल