Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल ब्रेकिंग : देश के इन 10 राज्यों में कल से खुलने जा रहे हैं स्कूल….. राज्यों ने शिक्षकों व बच्चों के लिए जारी किये हैं कड़े गाइडलाइन… देखिये किन-किन राज्यों में खुलेंगे कल से स्कूलों के ताले

स्कूल ब्रेकिंग : देश के इन 10 राज्यों में कल से खुलने जा रहे हैं स्कूल….. राज्यों ने शिक्षकों व बच्चों के लिए जारी किये हैं कड़े गाइडलाइन… देखिये किन-किन राज्यों में खुलेंगे कल से स्कूलों के ताले
X
By NPG News

नयी दिल्ली 31 जनवरी 2021। देश में कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है। देश में कोरोना मरीज और मौत का सिलसिला भी लगातार कम हो रहा है, इन सब के बीच अब जिंदगी फिर से पटरी पर आने लगी है। स्कूल-कालेज खोले जा रहे हैं, तो वहीं कड़ी गाइडलाइन के बीच बच्चों का भी स्कूल पहुंचना शुरू हो गया है। कल से देश के 10 राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही देश के बाकी बचे राज्यों में भी स्कूल खोल दिये जायेंगे। हालांकि जिन राज्यों में अभी स्कूल खोले जा रहे हैं, उनमें ज्यादातर उपरी कक्षा के बच्चे शामिल हैं।

Gujarat Schools Reopen: राज्‍य में कक्षा 09 और 11 की ऑफ़लाइन कक्षाएं 01 फरवरी से फिर से शुरू होने जा रही हैं. इससे पहले, राज्य ने 11 जनवरी को कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया है.

Haryana Schools Reopen: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 01 फरवरी से फिर से खुलेंगे. कक्षा 6 से 8 के लिए, स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगा. जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्‍हें स्‍कूल आना अनिवार्य नहीं है.

Maharashtra Schools Reopen: महाराष्‍ट्र के पुणे जिले में स्‍कूल 01 फरवरी से खुलने जा रहे हैं. पुणे म्‍युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 5वीं से 8वीं तक के स्‍कूल भी 01 फरवरी से खोलने की इजाजत दे दी है.

Punjab Schools Reopen: राज्य सरकार की मंजूरी के बाद सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 1 फरवरी से कक्षा 1 और 2 और प्री-प्राइमरी क्‍लासेज़ के लिए फिर से खुलने के लिए तैयार हैं. पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने इसकी जानकारी दी है.

Andhra Pradesh Schools Reopen: आंध्र प्रदेश सरकार ने 01 फरवरी से कक्षा 1 से 5 को फिर से खोलने की अनुमति दी है. दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक अनुभाग में केवल 20 छात्र होने चाहिए. राज्य में कक्षा 6 से 12 और कॉलेज के लिए स्कूल पिछले साल नवंबर में खोले जा चुके हैं.

Telangana Schools Reopen: राज्‍य में कक्षा 9 से 12 के लिए स्‍कूल 01 फरवरी से खोले जा रहे हैं. इससे पहले, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 01 फरवरी से ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉलेजों में क्‍लास शुरू करने की घोषणा की थी.

Meghalaya Schools Reopen: राज्य 01 फरवरी से हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. बता दें कि मेघालय के ज्यादातर स्कूलों में इस साल की शुरुआत में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं.

J&K Schools Reopen: जम्‍मू कश्‍मीर में 01 फरवरी से कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी. 10वीं और 12वीं के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. उच्च शिक्षा संस्थान 15 फरवरी को ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे.

Karnataka Schools Reopen: कर्नाटक में स्कूलों को कक्षा 9, 10 और प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाओं के लिए 1 फरवरी से फिर से खोलने की तैयारी है. स्‍कूल कोरोना सावधानियों के साथ खोले जाएंगे.

Himachal Pradesh Schools Reopen: राज्‍य में 8वीं से 12वीं की कक्षाएं 01 फरवरी से शुरू होनी हैं. ऐसे स्कूल, जो राज्य में पहाड़ी क्षेत्र में हैं और वहां सर्दियों की छुट्टियां हैं, ऐसे स्‍कूलों में क्‍लास 15 फरवरी से शुरू होंगी.

Next Story