Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल बिग ब्रेकिंग : सर्दी, खांसी व बुखार पीड़ित शिक्षकों व छात्रों को स्कूल में नहीं दिया जायेगा प्रवेश….DPI ने कलेक्टर व DEO को जारी किया पत्र…. कोरोना से सुरक्षा बरतने के सख्त निर्देश, 1 दिन में रिपोर्ट की तलब

स्कूल बिग ब्रेकिंग : सर्दी, खांसी व बुखार पीड़ित शिक्षकों व छात्रों को स्कूल में नहीं दिया जायेगा प्रवेश….DPI ने कलेक्टर व DEO को जारी किया पत्र…. कोरोना से सुरक्षा बरतने के सख्त निर्देश, 1 दिन में रिपोर्ट की तलब
X
By NPG News

रायपुर 19 फरवरी 2021। स्कूलों में कोरोना संक्रमण की जानकारी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी कलेक्टरों व डीईओ को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाये। डीपीआई ने अपने आदेश में कहा है कि जिन छात्रों व सिक्षकों को सर्दी, खांसी व बुखार आदि हो उन्हें स्कूल में प्रवेश ना दिया जाये। साथ ही संक्रमित मिले छात्र व शिक्षकों के इलाकों को कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाये।

अपने आदेश में जितेंद्र शुक्ला ने कलेक्टरों व डीईओ को निर्देशित किया है कि …

“प्रदेश के कई शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को खोले जाने के संबंध में शासन द्वारा आदेश प्रसारित किये गये हैं एवं उक्त आदेश के तहत कोरोना गाईडलाइन की सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी विभाग को दी गयी है। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि स्कूलों को उचित तरीके से सेनेटाइज कर लिया जाये, एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कड़ाई से पालन किया जाये तथा ऐसे छात्र शिक्षक जो सर्दी खांसी एवं बुखार से पीड़ित हैं उन्हें स्कूलों में प्रवेश ना दिया जाये”

“प्रदेश के कुछ हिस्सों में शिक्षक व उनके परिवार एवं कुछ छात्रों आदि के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त हुई है, आप सभी से आग्रह है कि ऐसे परिवार जहां पर कोरोना पीड़ित शिक्षक छात्र एवं परिवार मिले हैं, उन्हें कोरोना गाइड लाईने के मुताबिक कंटेनमेंट जोन घोषित कराते हुए आवश्क उपचार आदि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृति ना हो। कृप्या एक दिन के भीतर शासन के संदर्भित पत्र के तारतम्य में अपने जिले के स्कूलों के लिए सुरक्षा उपायों की कार्यवाही का विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये”

Next Story