Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना को लेकर डराने वाली चेतावनी……चेचक जितनी आसानी से फैल सकता है डेल्टा वैरिएंट…. वैक्सीन का भी नहीं होता असर

कोरोना को लेकर डराने वाली चेतावनी……चेचक जितनी आसानी से फैल सकता है डेल्टा वैरिएंट…. वैक्सीन का भी नहीं होता असर
X
By NPG News

नयी दिल्ली 30 जुलाई 2021। कोरोना को लेकर खतरा अभी टला नहीं है, कई देशों में तो कोरोना फिर से लौटने लगा है। वहीं भारत में भी कुछ राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। इन सबके बीच कोरोना को लेकर एक खतरनाक अलर्ट जारी किया है। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट को लेकर अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट में डराने वाली चेतावनी जारी की गई है। इस रिपोर्ट में लिखा है कि डेल्टा वैरियंट वायरस के अन्य सभी ज्ञात वैरियंट की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डेल्टा वैरियंट चेचक की तरह आसानी से फैल सकता है।

अमेरिकी स्वास्थ्य प्राधिकार के एक आंतरिक दस्तावेज में कहा गया है कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के दस्तावेज में अप्रकाशित आंकड़ों के आधार पर दिखाया गया है कि टीके की सभी खुराकें ले चुके लोग भी बिना टीकाकरण वाले लोगों जितना ही डेल्टा स्वरूप को फैला सकते हैं। सबसे पहले भारत में डेल्टा स्वरूप की पहचान की गयी थी।सबसे पहले ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने इस दस्तावेज के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की। सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल पी वालेंस्की ने मंगलवार को माना कि टीका ले चुके लोगों की नाक और गले में वायरस की मौजूदगी उसी तरह रहती है जैसे कि टीका नहीं लेने वालों में। आंतरिक दस्तावेज में वायरस के इस स्वरूप के कुछ और गंभीर लक्षणों की ओर इशारा किया गया है।

Next Story