Begin typing your search above and press return to search.

SBI ग्राहकों को दे रहा फ्री में ITR भरने का मौका, जुर्माना से बचना है तो 31 दिसंबर से पहले कर लें यह काम

SBI ग्राहकों को दे रहा फ्री में ITR भरने का मौका, जुर्माना से बचना है तो 31 दिसंबर से पहले कर लें यह काम
X
By NPG News

नयी दिल्ली 28 दिसंबर 2020. इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 तक है, मतलब आपके पास अब केवल 4 दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को फ्री में आईटीआर फाइल करने का मौका दे रहा है. अगर आप भी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो योनो ऐप के माध्यम से आप भी फ्री में अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

एसबीआई ने ट्वीट किया कि सेविंग भी और आईटीआर फाइलिंग भी. YONO पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न फ्री में फाइल करें और इनाम भी जीतने का मौका पाएं. बता दें कि योनो पर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेवा भी ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ शुल्क चुकाना होगा. यह शुल्क 199 रुपये से शुरू होता है. बता दें कि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

एसबीआई ने रिटर्न फाइल करने वालों की सुविधा के लिए ई मेल और फोन नंबर भी जारी किया है. अगर योनो के माध्यम से रिटर्न फाइल करने में आपको परेशानी हो रही है तो आप +91 9660-99-66-55 नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी प्रकार की मदद के लिए [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं. रिटर्न फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको योनो एप लॉग इन करना होगा. इसके बाद शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं और फिर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट में जाएं. यहीं आपको Tax2Win का ऑप्शन मिलेगा.

आयकर विभाग ने रविवार को बताया कि आकलन वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) में 26 दिसंबर तक 4.15 करोड़ से अधिक करदाताओं ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिये हैं. आयकर विभाग ने कहा कि अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए पहले ही रिटर्न फाइल कर लें. व्यक्तिगत करदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो रही है.

विभाग ने ट्वीट किया कि 26 दिसंबर 2020 तक आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 4.15 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न पहले ही दाखिल किये जा चुके हैं. आशा है कि आपने भी अपना रिटर्न दाखिल कर दिया होगा. इसमें से 2.34 करोड़ से अधिक करदाताओं ने आईटीआर-1 दाखिल किया है, जबकि 30.36 लाख ने आईटीआर-2, 49.72 लाख ने आईटीआर- 3 और 89.89 लाख से अधिक ने आईटीआर- 4 फाइल किया है.

Next Story