स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार रायपुर निगम कमिश्नर बने….बिलासपुर के सीईओ व दंतेवाड़ा कलेक्टर भी रह चुके हैं
रायपुर 14 जनवरी 2020। स्कूल शिक्षा् विभाग के संयुक्त सचिव सौरव कुमार अब राजधानी रायपुर के नये निगम कमिश्नर होंगे। सौरव कुमार 2009 बैच के IAS अफसर हैं। इससे पहले वो दंतेवाड़ा के कलेक्टर रह चुके हैं। सौरभ कुमार के पास स्कूल शिक्षा के साथ-साथ महिला बाल विकास विभाग की भी जिम्मेदारी थी।
सौरव कुमार बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर रह चुके हैं। बिलासपुर नगर निगम में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। हालांकि, यह पहली बार हुआ है कि किसी आईएएस को कलेक्टर बनने के बाद कमिश्नर बनाया गया हो। मगर रायपुर न केवल बड़ा नगर निगम है बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी संदेवनशील है।
एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के महापौर बने हैं। एजाज को देखते सरकार ने सीनियर आईएएस को रायपुर का कमिश्नर बनाया है। ऐसा मानना है, जूनियर आईएएस को अगर कमिश्नर बनाया जाता तो उसे प्रेशर में आने की आशंका ज्यादा थी। इसलिए, सरकार ने बड़े सूझबूझ के साथ सौरव का इस पद के लिए चयन किया है। सौरव ने ट्राईबल महोत्सव में बढियां काम किया था। इसका भी उन्हें लाभ मिला है। लाभ इसलिए क्योंकि सरकार ने खास मकसद से उन्हें कमिश्नर अपाइंट किया है।
वहीं शिखा राजपूत को बेमेतरा कलेक्टर से नया जिला पेड्रा-गौरेला-मरवाही का नया ओएसडी बनाया गया है। 2009 बैच की अफसर शिखा नये जिला पूर्ण अस्तित्तव में आ जाने के बाद जिले की कलेक्टर हो सकती है।
वहीं रायपुर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल को बेमतेरा जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। शिव अनंत तायल 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं।