Begin typing your search above and press return to search.

समोसा खाना था छोटू को .. रुठ के निकल गया.. खमतराई पुलिस ने खिलाया समोसा और दिया चॉकलेट.. पुलिस बोली “अब समोसा का मन करे तो चले आना.. पर इधर उधर मत जाना”

समोसा खाना था छोटू को .. रुठ के निकल गया.. खमतराई पुलिस ने खिलाया समोसा और दिया चॉकलेट.. पुलिस बोली “अब समोसा का मन करे तो चले आना.. पर इधर उधर मत जाना”
X
By NPG News

रायपुर,26 मई 2021। उम्र क़रीब चार बरस.. थाने में सूचना आई कि लापता हो गया है.. माता पिता की पृष्ठभूमि बेहद गरीब.. पिता रोज़ी मज़दूरी से घर चलाते हैं..बंजारी निवासी मिंज परिवार की ओर से शाम को आई इस सूचना पर खमतराई पुलिस ने गुमशुदगी क़ायम की और पता तलाश शुरु हुई..
बच्चे की गुमशुदगी या कि बच्चे के अपहरण की आशंका पुलिस के माथे पर पसीना लाने के लिये बहुत थी। नतीजतन पुलिस टीम.. पेट्रोलिंग पार्टी सभी बच्चे की तलाश में जुट गए और बेहद जल्द ही छोटू को ट्रांसपोर्ट नगर में खोज लिया गया।
चार बरस के छोटू याने संजय को पुलिस गोद में लेकर थाने ले आई। टीआई विनित दूबे को बच्चे ने बताया कि उसे समोसा खाना था और वो समोसा खाने गया था पर उसे कोई दिया नही। बच्चे को तत्काल समोसा और चॉकलेट मंगा कर दिया गया।
खमतराई पुलिस ने छोटू से कहा
“अगली बार समोसा खाने का मन हो तो सीधे यहीं आना.. और कहीं मत जाना”
इधर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मामले में अपहरण की क़ायमी अपराध क्रमांक 295/21 दर्ज कर लिया गया है।अब क़ानूनी प्रक्रिया के अनुरुप 164 का कथन दर्ज होना है..चार बरस का बच्चा अब कथन में क्या बताएगा और क्या ही प्रक्रिया को समझेगा.. केवल कल्पना की जा सकती है।

Next Story