नईदिल्ली 6 फरवरी 2020. सलमान ने इसलिए शो कैंसल कर दिया क्योंकि इसका आयोजन पाकिस्तानी इवेंट मैनेजर रेहान सिद्दिकी है। रेहान पाकिस्तानी नागरिक है और अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधि के फंडिंग का आरोपी है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूस्टन स्थित सिद्दीकी अतीत में अमेरिका में स्टार्स के कार्यक्रमों से धन जुटाकर भारत विरोधी गतिविधियों के कथित रूप से समर्थन में शामिल रहा है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सिद्दीकी ने किसी इवेंट का आयोजन किया है। इससे पहले सिद्दीकी, बॉलीवुड सितारों के साथ संगीत समारोह का आयोजन करता रहा है और उसने अब तक 400 से अधिक शो की मेजबानी की है। इस इवेंट में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के भी सेलीब्रिटी शामिल होते हैं। सैफ अली खान, मीका सिंह, पंकज उदास व रैपर बादशाह भी सिद्दीकी के कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं। साइट में आगे कहा गया है कि सिद्दीकी की वर्तमान में ह्यूस्टन में सीएए विरोधी प्रदर्शन आयोजित करने की योजना है।