Begin typing your search above and press return to search.

बढ़ेगी सैलरी : ग्रामीण चिकित्सा सहायक का बढ़ाया जा सकता है मानदेय !…..स्वास्थ्य मंत्री ने दिये संकेत….विधायक ने सदन में नेता प्रतिपक्ष रहते सिंहदेव को RMA के लिए लिखे पत्र की दिलायी याद

बढ़ेगी सैलरी : ग्रामीण चिकित्सा सहायक का बढ़ाया जा सकता है मानदेय !…..स्वास्थ्य मंत्री ने दिये संकेत….विधायक ने सदन में नेता प्रतिपक्ष रहते सिंहदेव को RMA के लिए लिखे पत्र की दिलायी याद
X
By NPG News

रायपुर 26 फरवरी 20020। RMA यानि ग्रामीण चिकित्सा सहायक का मानदेय बढ़ सकता है। विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बात के संकेत दिये हैं। विधायक रजनीश सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 613 RMA नियमित और 573 RMA संविदा पर काम कर रहे हैं।

रजनीश सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से जानना चाहा कि आरएमए के संविदाकर्मियों के नियमितिकरण की क्या प्रक्रिया है और अगर नियमितिकरण नहीं हो पा रहा है, तो नियमित और संविदा पर काम कर रहे RMA की सैलरी का अंतर ख्तम कर दिया जाये। रजनीश ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष रहते उन्होंने RMA को लेकर बहुत सहानुभूति रखी थी और इस संदर्भ में उन्होंने तत्कालीन सरकार को पत्र भी लिखा था, ऐसे में उनकी मांगों पर सरकार में आने के बाद उन्हें विचार किया जाना चाहिये।

इस सवाल के जवाब में मंत्री सिंहदेव ने आश्वस्त किया कि संविदा पर काम कर रहे आरएमए के मानदेय बढ़ोत्तरी की प्रक्रिया वो देखेंगे, क्योंकि वो नेशनल हेल्थ मिशन के स्कीम के तौर पर काम करते हैं, ऐसे में क्या केंद्र से इसके लिए एनओसी की जरूरत होगी, या फिर राज्य सरकार ने अपने स्तर से मानदेय बढ़ा सकती है। प्रक्रिया को देखने के बाद वो अपने स्तर से आरएमए के मानदेय बढ़ाने के जरूर प्रयास करेंगे।

हालांकि विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री पर ये कहकर दवाब बनाने की कोशिश की, कि सरकार आप हैं और सरकार प्रयास नहीं करती, निर्देश देती है। सदन में मानदेय बढ़ाने का निर्देश दें, जिसे हंसते हुए सिंहदेव ने कहा- आपसे ही सिखा है।

Next Story