नईदिल्ली 11 अगस्त 2020. अक्सर बेटी जीवा और एमएस धोनी की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। साक्षी ने अब सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें जीवा एक छोटे से बच्चे को गोद में लिए हुए दिख रही हैं। इस पर फैन्स के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर यह किसका बच्चा है। यह फोटो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पूछा कि यह बच्चा किसका है तो कुछ लोगों ने तो साक्षी को बधाई तक दे डाली। हालांकि साक्षी ने अभी बताया नहीं कि यह बच्चा कौन है। इस फोटो के कमेंट सेक्शन पर नजर डाली तो फैन्स बता रहे हैं कि यह टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बेटा है, हालांकि यह कंफर्म नहीं है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और धोनी की फैमिली एक-दूसरे के काफी करीब हैं। धोनी के जन्मदिन के मौके पर हार्दिक अपने भाई क्रुणाल संग खुद उन्हें विश करने के लिए उनके रांची वाले घर पहुंचे थे। धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल रहा था। धोनी ने रांची में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है।