Begin typing your search above and press return to search.

SAIL में निकली है वैकेंसी, टेक्निशियन अप्रेंटिस सहित 100 पदों पर होगी भर्तियां.. जल्दी करें आवेदन

SAIL में निकली है वैकेंसी, टेक्निशियन अप्रेंटिस सहित 100 पदों पर होगी भर्तियां.. जल्दी करें आवेदन
X
By NPG News

नईदिल्ली 16 मार्च 2020। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 100 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों को आईआईएससीओ स्टील प्लांट बर्नपुर में अलग-अलग विषयों के लिए अनुबंध पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 17 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

टेक्निशियन अप्रेंटिस, कुल पद : 100 (अनारक्षित : 41)
(पदों का विवरण विषयानुसार)

इलेक्ट्रिकल, पद : 20
मेकेनिकल, पद : 20
मेटलर्जी, पद : 30
केमिकल, पद : 10
सिविल, पद : 10
इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 10

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
– बीई/बीटेक या उच्च योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य नहीं है।

आयु सीमा : आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 वर्ष।
– अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
– दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में दस वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है।
स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ शॉर्टलिस्ट कर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट http://(https://portal.mhrdnats.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर नीचे अनाउंसमेंट बॉक्स के नीचे मोर अनाउंसमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन शीर्षक Advertisement for Engagement of Technician Apprentices at SAIL-ISP Burnpur. Last date 17-Mar-2020 लिंक दिया गया है।

इस पर क्लिक करते ही रिक्त पदों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे सावधानी पूर्वक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विज्ञापन में दिए वेबलिंक http://(https://portal.mhrdnats.gov.in/boat/commonRedirect/registermenunew!registermenunew.action) पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : http://www.sail.co.in

Next Story