Begin typing your search above and press return to search.

रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर…. मिला सम्मान

रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर…. मिला सम्मान
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 अप्रैल 2020. न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया, उन्होंने तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिए तीसरी बार रिचर्ड हैडली पदक हासिल किया। टेलर इस सत्र में स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

यही नहीं वह तीनों प्रारूप में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बने। उन्होंने पिछले सत्र में सभी प्रारूपों में 1389 रन बनाए और जुलाई में न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

टेलर ने तीन दिन तक चले वर्चुअल पुरस्कार समारोह के समापन के बाद पत्रकारों से कहा, ‘यह सत्र उतार चढ़ाव से भरा रहा। वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना और फिर उसे गंवाना। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का हिस्सा बनना और वहां न्यूजीलैंड के समर्थकों का अपार समर्थन मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।’

न्यूजीलैंड के महानतम क्रिकेटर हैडली ने टेलर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए कहा, ‘मैं आपको 2006 से खेलते हुए देख रहा हूं। आपने जब अपना पहला वन-डे और फिर टेस्ट मैच खेला था तो मैं चयन समिति का हिस्सा था।’

Next Story