Begin typing your search above and press return to search.

रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक, 180 के पार

रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक, 180 के पार
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 फरवरी 2021. मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में शुरू हो गया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. यह मैच भारत के लिए बेहद जरूरी है, अगर वह हारता है तो उसकी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएंगी.

भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है. रोहित ने 131 गेंदों को सामना कर शतक बनया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया है. वही अजिंक्य रहाणे 35 रन बना कर उनका साथ दे रहे हैं. चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच से पहले इंडिया को तीन बड़े झटके दिए. पहले पुजारा और उसके बाद कोहली को आउट हो गये. रोहित क्रीज पर जमे हुए हैं. वो 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रहाणे 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंच तक इंडिया का स्कोर 127-3 है.

भारत को तीसरा और बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. उनकी जगह लेने क्रीज पर अजिंक्य रहाणे आये हैं. चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. वहीं रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 60-1 है.

Next Story