Begin typing your search above and press return to search.

रॉकेट गिरा: चीन का अनियंत्रित रॉकेट पृथ्वी पर नहीं इस महासागर में गिरा, दुनिया ने ली राहत की सांस

रॉकेट गिरा: चीन का अनियंत्रित रॉकेट पृथ्वी पर नहीं इस महासागर में गिरा, दुनिया ने ली राहत की सांस
X
By NPG News

नई दिल्ली, 9 मई 2021। पृथवी पर अनकंट्रोल रॉकेट गिरने का खतरा आखिरकार टल गया। पता चला है, चीन के अनियंत्रित हुए रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का मलबा आज मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरा है। बताया जा रहा है कि हिंद महासागर में मलबा गिरने से धरती पर बड़ा खतरा टल गया। बीते दो दिनों से चीन का एक 21 टन वजनी विशालकाय रॉकेट अंतरिक्ष में अनियंत्रित हो गया था और यह पृथ्वी की ओर बढ़ रहा था। देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों और सरकारों के उन सवालों का जवाब दे दिया कि इस रॉकेट का मलबा कब और कहां गिरेगा।

चीन के मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग कार्यालय ने बताया कि चीन के लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के अवशेष बीजिंग के समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर गए और वे 72.47 डिग्री पूर्वी देशांतर और 2.65 डिग्री उत्तरी अक्षांश में समुद्र के एक खुले क्षेत्र में गिरे।

Next Story