लुटेरी दुल्हन: दूल्हे और उसके परिवार वालों को नींद की खिलाई गोलियां, फिर गहने-रुपये लेकर हुई फरार… दो महीने पहले छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती से हुआ था विवाह…

रोहतक 27 सितम्बर 2021. हरियाणा में दूसरे राज्यों से दुल्हन लाने का मामला कोई नया नहीं है. यहां दूसरे राज्यों से शादी कर दुल्हन के जरिए लूटने का काम करने वाला गिरोह सक्रिय होता जा रहा है. ठीक ऐसा ही मामला रोहतक के बाहर गांव का है, जहां पर महज दो महीने पहले छत्तीसगढ़ से दुल्हन को लेकर आए थे. अब वह दुल्हन घर से पैसे और जेवरात लेकर फुर्र हो गई. पीड़ित परिवार अपनी किस्मत को कोस रहा है. कल तक घर में चहल-पहल थी, पर आज सन्नाटा पसरा हुआ है. इससे पहले भी हरियाणा में ऐसे कई मामले आज सामने आ चुके हैं जिसमें दलाल दूसरे राज्यों से दुल्हन लाकर हरियाणा के अधेड़ उम्र के युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. ये अधेड़ व्यक्ति दलालों के झांसे में आ कर शादी कर दुल्हन लाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही ये दुल्हन उन्हें लूट कर चली जाती है. उसके बाद उसे खूब पछतावा होता है.
दरअसल रोहतक जिले के बोहर गांव के सुरेश कुमार की पत्नी आरती शुक्रवार सुबह अचानक घर से गायब हो जाती है. आसपास ढूंढने पर पता चला कि वह घर छोड़कर जा चुकी है. मां के ऑपरेशन के लिए रखे 70 हजार रुपए और जेवरात भी गायब थे. सुरेश ने आस-पड़ोस और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी आरती को ढूंढा, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया. पूरा परिवार परेशान हो उठा और थक हारकर छत्तीसगढ़ के भिलाई में रह रहे बिचौलिए को फोन लगाया गया. उसने बताया कि आरती का उसके पास फोन आया था, वह छत्तीसगढ़ आ रही है. घर से आरती के भाग जाने और पैसे व जेवरात गायब होने की शिकायत पुलिस को भी दी.
सुरेश ने आरती के साथ कोर्ट मैरिज तीन महीने पहले की थी जो उम्र में उससे 10 साल बड़ी थी. शादी के लिए उसने दलाल को 70 हजार रुपये एटीएम से निकलवा कर दिए थे. शादी के 3 महीने बाद वह नींद की गोलियां खिलाकर गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. उसने 70 हजार रुपये अपनी मां के ऑपरेशन के लिए बचा कर रखे थे. वह चाहता है कि वह वापस आ जाए, उसके साथ रहे या यहां आकर उसे कोर्ट में तलाक दे दे.
अपने साथ हुए इस धोखे से परिवार भौंचक्का है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. सुरेश ने कहा कि उसे चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया गया, जिससे उसकी आंख नहीं खुली और आरती घर से गायब हो गई. वह सिर्फ इतना चाहता है कि अगर उसे जाना था तो तलाक लेकर जा सकती थी, मैं उसे नहीं रोकूंगा, लेकिन इस तरह से घर से पैसे और जेवरात चोरी कर भागकर उसने बहुत गलत किया है.
पुलिस इस मामले में दुल्हन को तलाशने में शख्स की मदद कर रही है. अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंचे पीड़ित व्यक्ति ने जब पुलिस को सारी आपबीती सुनाई तो पुलिस ने उनको कहा कि एक-दो दिन इंतजार करो, शायद वापस आ जाए. सुरेश की मां और बहन ने बताया कि शादी के लिए उन्होंने बिचौलियों को 70 हजार रुपए भी दिए थे. घर में कोई कमी नहीं छोड़ी गई, उसने जैसे रहना चाहा वैसे उसको रखा गया. अब घर से पैसे और जेवरात चोरी करके भागकर उसने हमारा विश्वास तोड़ा है और समाज में इज्जत खराब की है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह किसी गिरोह की सदस्य है और पहले भी कई परिवारों के साथ इस तरह की हरकत करके जा चुकी है. हालांकि उन्होंने शादी को कोर्ट में रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन उसके बावजूद वह यहां से भाग गई.