Begin typing your search above and press return to search.

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट : भारत सहित सभी छह देशों ने टीम की घोषित…. भारत और श्रीलंका में कुछ और खिलाड़ी हुए शामिल… देखिये सभी देशों की टीमों में कौन-कौन दिग्गज है शामिल

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट : भारत सहित सभी छह देशों ने टीम की घोषित…. भारत और श्रीलंका में कुछ और खिलाड़ी हुए शामिल… देखिये सभी देशों की टीमों में कौन-कौन दिग्गज है शामिल
X
By NPG News

रायपुर 27 फरवरी 2021। रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम में युसूफ पठान, नमन ओझा व विनय कुमार को शामिल किया है। वहीं श्रीलंका की टीम में सनथ जयसूर्या, रसेल अर्नाल्ड और उपल थरंगा को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 मार्च को भारत और बांग्लादेश लीजेंड के बीच खेला जायेगा। शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले सीरिज का फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जायेगा।

टूर्नामेंट की छह टीमें इस प्रकार से है ..

भारत- सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, युसूफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, विनय कुमार ।

श्रीलंका – तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवेज महारूफ, रंजना हेराथ, थिलन थुसारा, अजंथा मेंडिस, चमारा कपूगेदारा, उपल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंथाका जयसिंघे, धमिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नाल्ड, दुलंजना विजेसिंघे, मलिंदा वरनपुरा

वेस्ट इंडीज- ब्रायन लारा, टीनो बेस्ट, रेडली जैकब, नरसिंह डिओनरेने , सुलेमन बेन, दिनानाथ रमनारायन, एडम सनफोर्ड, कार्ल हूपर, डायने स्मिथ, रयान अस्टिन, विलियम्स पेरकिंस, महेंद्रा नगमोट्टो

दक्षिण अफ्रीका – जोंटी रोड्स, मोरने वान वायके, गरनेट करूगेर, रोजर टेलमेकस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, ननटी हायवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डे ब्रायन, थांडी तशबलाला, मोंडे जोंडकी, मखाया नितिनि, लॉयड नोरिस जोंस

इंग्लैंड- केविन पीटरसन, ओइस शाह, फिलिम मुस्टर्ड, मोंटी पनेसर, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, गेविन हेमिल्टन, पॉल शोकोफिल, जोनाथन ट्रोट, रायन साइडबॉटम, उसमान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स टिंडाल व डेरेने मैडी

बांग्लादेश – खालिद महमूद, नफीस इकबाल, महमूद रफीक, अब्दुल रज्जाक, खालिद मसूद, हनान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, शरीप मुस्तफीकर रहमान और मेमन राशिद

Next Story