Begin typing your search above and press return to search.

रोड रेज बवाल : यात्री बस चालक की पिटाई, खतरनाक तरीक़े से ओव्हरटेक करने का आरोप.. डकैती का मामला दर्ज

रोड रेज बवाल : यात्री बस चालक की पिटाई, खतरनाक तरीक़े से ओव्हरटेक करने का आरोप.. डकैती का मामला दर्ज
X
By NPG News

जशपुर,10 सितंबर 2021। जशपुर से दुर्ग चलने वाली नवीन बस के चालक को बुलेरो पिकप और वेन में सवार युवकों ने पिटाई कर दी। विवाद बस चालक द्वारा ओव्हरटेक करने के बाद हुआ। युवकों ने यह कहते हुए बस रुकवा कर मारपीट कर दी कि, बस चालक ने बेहद ख़तरनाक ढंग से बस को ओव्हरटेक किया। बस चालक की ओर से जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उसमें बस चालक ने मारपीट के दौरान बारह हज़ार रुपए लूटे जाने की भी शिकायत की है। कांसाबेल पुलिस ने मामले में डकैती की धारा जोड़ी है।
दर्ज FIR के अनुसार रिपोर्ट बस चालक अरमान खान ने दर्ज कराई है, रिपोर्ट में यह उल्लेखित है कि,क़रीब साढ़े दस बजे जबकि बस जशपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी,लमडांड केरजू चौक के पास,दो पिकप एक बुलेरो और मारुति वैन में सवार युवकों ने रोका और यह कहते हुए मारपीट करने लगे कि, बस को बेहद सटा कर ले जा रहे हो।मारपीट के दौरान जेब में रखे साढ़े बारह हज़ार रुपए लूट लिए गए।
बस चालक की रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने डकैती के साथ साथ प्राणघातक हमला याने धारा 307 की धारा भी लगाई हैं।पुलिस ने मामले में त्रिलोक सिंह मोंटी यादव कैलाश यादव समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Next Story