ऋचा जोगी की जाति मामले में 7 दिन बाद होगी सुनावाई….जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के फैसले को लेकर दायर की गयी है याचिका….
बिलासपुर 23 नवंबर 2020। अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की जाति मामले में सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी गयी है। ऋचा जोगी के वकील ने कोर्ट से एक सप्ताह का वक्त मांगा था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। ऋचा ने मरवाही उपचुनाव में नामांकन खारिज होने के बाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में बताया है कि 1950 के पहले से उनके पूर्वज पेंड्री गांव में रहते आये हैं। दस्तावेज में वो गोंड जाति के दर्ज हैं। बावजूद इसके उनका जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिया गया
इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की डिवीजन बैंच में होना है।
आपको बता दें कि मरवाही उपचुनाव में ऋचा जोगी और अमित जोगी दोनों की दावेदारी थी, लेकिन चुनाव के ऐन पहले दोनों के जाति प्रमण पत्र रद्द कर दिये गये, जिसकी वजह से जोगी परिवार चुनाव नहीं लड़ सका। इस मामले में ऋचा जोगी की जाति को चुनौती देने वाले संतकुमार नेताम ने हाईकोर्ट में दायर कर रखी है।