सरगुजा तिहरे हत्याकांड में खुलासा : आशनाई में हुई हत्या.. पड़ोसी पर हत्या का आरोप.. बेटे और ससुर गवाही ना दें इसलिए उन्हें भी रेता

अंबिकापुर,10 सितंबर 2021। आख़िरकार लेंगा गाँव में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। लेंगा में 29 वर्षीय विधवा महिला उसके दस वर्षीय पुत्र और क़रीब पचपन साठ दरमियानी उम्र के ससुर की हत्या हो गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी के रुप में जिसे पकड़ा है, वह पड़ोसी ही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी पड़ोसी मृतक महिला से प्रेम संबंध स्थापित करना चाहता था और महिला ने इसका हमेशा प्रतिरोध किया था।बौखलाए पड़ोसी ने प्रतिरोध की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया। हत्यारोपी पहले केवल महिला की हत्या करने गया था, लेकिन बच्चे के जागने और महिला के ससुर के पहुँच जाने के बाद वे हत्या के गवाह ना बन जाएँ इसलिए उनकी भी हत्या कर दी गई।
आरोपी अरविंद विवाहित है और तीन बच्चों का पिता है। अरविंद हालिया दिनों में कलावती के घर में एक अन्य युवक की आमदरफ्त से चिढ़ गया था। हत्यारोपी को शक था कि युवक और कलावती के बीच संबंध हैं। परसों भी उक्त युवक पहुँचा था, जिसके बाद रात को अरविंद और कलावती के बीच झड़प हुई और अरविंद ने कलावती को मार दिया। कलावती को मारते कलावती के बेटे और ससुर ने देख लिया था तो अरविंद ने उनकी भी हत्या कर दी।