Begin typing your search above and press return to search.

लौट रहा कोरोना: कोरोना मामले फिर बढ़े, दो दिन बाद 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए नए केस

लौट रहा कोरोना: कोरोना मामले फिर बढ़े, दो दिन बाद 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए नए केस
X
By NPG News

नई दिल्ली 18 जुलाई 2021। देश में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। इन आंकड़ों के बाद तीसरी लहर आने का खतरा बढ़ रहा है. देश में दो दिन बाद एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,157 नए कोरोना केस आए और 518 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शनिवार को 38,079 और शुक्रवार को 38,949 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 42,004 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1365 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी चार लाख से ज्यादा ही है. कुल 4 लाख 22 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 11 लाख 6 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 13 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.36 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत छठे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Next Story