Begin typing your search above and press return to search.

रिटायर्ड PCCF की कोरोना से मौत : ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड IFS की कोरोना से हुई मौत… 24 घंटे पहले ही रिपोर्ट आयी थी पॉजेटिव….1984 बैच के अफसर को एम्स में कराया गया था भर्ती

रिटायर्ड PCCF की कोरोना से मौत : ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड IFS की कोरोना से हुई मौत… 24 घंटे पहले ही रिपोर्ट आयी थी पॉजेटिव….1984 बैच के अफसर को एम्स में कराया गया था भर्ती
X
By NPG News

रायपुर 1 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर है। रिटायर्ड PCCF केसी यादव की कोरोना से मौत हो गयी है। छत्तीसगढ़ वन विभाग में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके केसी यादव की दो दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स में देर रात 11 बजे उनकी मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक केसी यादव का शुगर लेवल लगातार अनियंत्रित चल रहा था। सोमवार को उन्हें बैचेनी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने लक्षणों के आधार उसकी कोरोना सैंपलिंग भेजी थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजेटिव आयी थी। डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन डायबिटीज की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी। उनका अंतिम संस्कार आज किया जायेगा।

1984 बैच IFS अफसर केसी यादव जुलाई 2019 में रिटायर हुए थे। केसी यादव पीसीसीएफ वन विकास निगम से पिछले साल जून में रिटायर हुए थे। राज्य वन अनुसंधान केंद्र में डायरेक्टर रहे। इसके अलावा डेपुटेशन पर नवा अंजोर परियोजना के प्रमुख, ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान निमोरा के डायरेक्टर रहे। कुछ दिनों तक वे राजधानी परियोजना में भी एडिशनल सीईओ की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई थी। यादव की पत्नी डाॅ0 सुनिती यादव पर्यावरणविद हैं। पेड़ों को बचाने के लिए उन्होंने पेड़ों को राखी बांधने का अभिान प्रारंभ किया था।
यादव की कोरोना से मौत से आईएफएस ही नहीं, प्रशासनिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई है।

Next Story