Love Bombing : क्या आपके रिश्ते में भी है "लव बॉम्बिंग", अब सोच रहे होंगे कि ये क्या नई बला है...तो यहां जानें और बचें
Love Bombing: आजकल रिश्तों के कई नाम आ गए हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं लव बॉम्बिंग के बारे में, जिसका नाम तो अच्छा है, पर इसका कॉन्सेप्ट हैरान कर देने वाला है।
Love Bombing: रिलेशनशिप में हर दूसरे दिन एक नई शर्तें और कंडिशन आ गई हैं. इन्हीं में एक है 'लव बॉम्बिंग', जिसका अंग्रेजी में नाम पढ़कर आपको भी ऐसा लगा होगा जैसे किसी के मन में प्यार के लड्डू से फूट रहे हों, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जो चीज जैसी दिखती हैं वैसी होती नहीं हैं।
आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम आपको रिलेशनशिप के इसी नए कोंसेप्ट यानी की लव बोम्बिंग के बारे में बताने वाले हैं।
बता दें कि ये अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी, इसलिए भी आपके इसके बारे में जरूरी हो जाता है। खासकर उन लोगों के लिए जो हाल ही में नए रिश्ते से जुड़े हैं, उन्हें सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है।
क्या होती है 'लव बॉम्बिंग'? Love Bombing
लव बॉम्बिंग किसी व्यक्ति को हद से ज्यादा प्यार, केयर और एफर्ट दिखाकर फंसाने का एक तरीका है। ये ज्यादातर रिलेशनशिप की शुरुआत में देखा जाता है, जहां नया पार्टनर आपको स्पेशल फील करवाने के लिए कई चीजें करता है। फिर जिसका इस्तेमाल सामने वाले को इमोशनली प्रभावित करने और मैनिपुलेट करने के लिए किया जाता है।
लव बॉम्बिंग के साइन
लव बॉम्बिंग किसी भी रिलेशनशिप में हो सकती है, लेकिन ज्यादा संभावना नए बने रिश्तों में होती है। ये जानने के लिए कि आपका पार्टनर कहीं आपके साथ लव बॉम्बिंग तो नहीं कर रहा है, आप इन कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं। जब कोई हद से ज्यादा आपको सिर पर चढ़ाए और बार-बार तारीफें करे कि आप बहुत सुंदर हैं, अमेजिंग हैं, या उनके लिए बहुत ही ज्यादा खास हैं।
केयर करना, ज्यादा प्यार जताना, फ्यूचर की प्लानिंग करना भी लव बॉम्बिंग में ही आता है। इसके अलावा अगर आपका पार्टनर आपको लगातार कॉल करता है, हमेशा कनेक्टेड रहकर आपकी केयर करने का दिखावा करता है और अगर आप उनकी बात न मानें तो फिर वो आपको ब्लेम या ऐमबैसिल फील करवाते हैं और आपके इमोशन्स को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं।
लव बॉम्बिंग खतरनाक क्यों है?
लव बॉम्बिंग किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसके लक्षण कुछ-कुछ हेल्दी रिलेशनशिप जैसे दिखाई देते हैं, जिसका मतलब ये है कि कोई भी आपको ये यकीन दिला सकता है कि वो आपसे बहुत प्यार करता है और आपके साथ लव बॉम्बिंग वाला गेम खेल सकता है।
लेकिन इसका एक पहलू और है कि कभी-कभी सामने वाले वाले की फीलिंग्स सच्ची हो सकती हैं लेकिन हमारा लव बॉम्बिंग के कॉन्सेप्ट को लेकर क्लीयर न होना, हमारे अच्छे खासे रिलेशनशिप को खराब कर सकता है।
कैसे जाने कोई 'लव बॉम्बिंग' कर रहा है
अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं जिसमे आपको लगातार आलोचना और अपमान के कारण अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से समझौता करना पड़ रहा है, सामने वाला आपको इमोशनली कंट्रोल कर रहा है और मैनिपुलेट करने की कोशिश कर रहा है, अपनी बातें मनवाने के लिए डरा-धमका रहा है आदि। इसका मतलब है कि कोई आपके साथ लव बॉम्बिंग वाला गेम खेल रहा है।
लव बॉम्बिंग से बचने के तरीके
- लव बॉम्बिंग का मतलब जानने के बात अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होता कि आखिर इससे बचा कैसे जा सकता है। तो अगर कोई अचानक से आपको प्यार करने लगे और केयर दिखाने लगे तो सावधान रहें, अपनी फीलिंग्स पर भरोसा करें यानी कि अगर आपको कुछ गलत लग रहा हो तो उस पर ध्यान दें।
- पार्टनर और अपने बीत एक सीमा बनाए रखें कि आप क्या एक्सेप्टेबल है और क्या नहीं। अगर आपको कुछ गलत लग रहा हो तो दोस्त और परिवार वालों से बात करें और जल्दबाजी में कोई फैसला न और खुद को समय दें। साथ ही अपनी वैल्यू को भी समझें।