Begin typing your search above and press return to search.

First Day School : क्या आपका भी बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है...तो ये खबर आपके लिए है

बच्चों के लिए नए माहौल में एडजस्ट कर पाना आसान नहीं होता है और इसलिए आपको भी उनके साथ काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

First Day School : क्या आपका भी बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है...तो ये खबर आपके लिए है
X
By Meenu

बच्चों को पहली बार स्कूल भेजते समय माता-पिता को काफी सावधानी बरतनी चाहिए. बच्चों के लिए नए माहौल में एडजस्ट कर पाना आसान नहीं होता है और इसलिए आपको भी उनके साथ काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

अगर आपके बच्चे का स्कूल अभी खुला नहीं है या उसने अभी तक जॉइन नहीं किया है तो क्लास स्टार्ट होने के एक दिन पहले उसे स्कूल और क्लास दिखाकर लाएं. इससे अगले दिन उसे कम परेशानी होगी.



बच्चे को सुनाएं कहानियां

बच्चों को अपने स्कूल के दिनों की पॉजिटिव स्टोरीज सुनाएं. साथ ही उसे स्कूल को लेकर कुछ फिक्शनल कहानियां भी सुनाई जा सकती हैं. इससे उसे स्कूल का माहौल समझने में मदद मिलेगी.

स्कूल एजुकेशन से कराएं परिचित

बच्चे को समझाएं कि स्कूल में अलग-अलग तरह की किड फ्रेंडली एक्टिविटीज होती हैं. इससे वह स्कूल जाने के लिए उत्सुक होगा और वहां अच्छे से अपना दिन बिता सकेगा.

लंचबॉक्स में रखें नोट

अगर आपका बच्चा स्कूल जाने से पहले रोने लगता है या वहां गुमसुम रहता है तो उसके टिफिन बॉक्स में नोट रखें. उसमें आप स्माइली बना सकते हैं या जो भी बच्चा समझ सके. इससे उसे वहां आपकी कमी महसूस नहीं होगी और वह आपके सपोर्ट को महसूस कर सकेगा.

Next Story