Begin typing your search above and press return to search.

Vastu Tips: इन आसान वास्तु टिप्स से शादीशुदा महिलाएं बना सकती हैं अपना घर 'स्वर्ग', जानिए कैसे!

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र जीवनशैली का एक अहम हिस्सा रहा है. इसमें बताई गई बातें घर को सुंदर और सुव्यवस्थित रखने में मदद करती हैं, साथ ही परिवार में सुख-शांति और समृद्धि भी लाती हैं. खास तौर पर शादीशुदा महिलाओं के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर वे अपने घर को खुशहाल बना सकती हैं. आइये जानते हैं शादीशुदा महिलाओं के लिए वास्तु टिप्स.

इन आसान वास्तु टिप्स से शादीशुदा महिलाएं बना सकती हैं अपना घर स्वर्ग, जानिए कैसे!
X
By Anjali Vaishnav

Vastu Tips: इसमें बताई गई बातें घर को सुंदर और सुव्यवस्थित रखने में मदद करती हैं, साथ ही परिवार में सुख-शांति और समृद्धि भी लाती हैं. खास तौर पर शादीशुदा महिलाओं के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर वे अपने घर को खुशहाल बना सकती हैं. आइये जानते हैं शादीशुदा महिलाओं के लिए वास्तु टिप्स.

हिंदू धर्म में महिलाओं को देवी और लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. कहा जाता है कि विवाह के बाद जब कोई स्त्री अपने ससुराल जाती है, तो उसका भाग्य उस घर से जुड़ जाता है. इसलिए महिलाओं के आचरण और दिनचर्या का सीधा प्रभाव घर की तरक्की और माहौल पर पड़ता है.

रोज करें तुलसी की पूजा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शादीशुदा महिलाओं को रोज सुबह और शाम तुलसी की पूजा करनी चाहिए. तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में अत्यंत पूजनीय माना गया है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

घर के मंदिर की दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर का मंदिर हमेशा उत्तर-पूर्व में होना चाहिए. यह दिशा देवताओं की मानी गई है और यहाँ पूजा-पाठ करने से विशेष फल मिलता है. मंदिर की रोज साफ-सफाई करें. इससे घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है और भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है. ईशान कोण में मंदिर होने से पूरे घर में शांति और समृद्धि बनी रहती है.

मुख्य दरवाजे की सफाई न भूलें

घर का मुख्य द्वार वास्तु के अनुसार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यहीं से ऊर्जा का प्रवेश होता है. महिलाओं को रोजाना मुख्य दरवाजे की सफाई करनी चाहिए. सप्ताह में एक बार मुख्य दरवाजे को गंगाजल या कच्चे दूध से धोएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पात. यह घर के वातावरण को पवित्र बनाए रखने में मदद करता है और देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है.

रात में बाल न धोएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिलाओं को रात के समय बाल धोने से बचना चाहिए. इसे अशुभ माना गया है और ऐसा करना घर की शांति को भंग कर सकता है. अगर बाल धोने हो, तो सुबह या दोपहर के समय ही बाल धोएं. विशेषकर अमावस्या या पूर्णिमा के दिन रात में बाल धोने से बचें.

सोने से पहले किचन की बाल्टी पानी से भरें

एक छोटा-सा वास्तु उपाय और है, जो घर में सुख-समृद्धि बढ़ा सकता है. सोने से पहले रसोई में रखी बाल्टी को पानी से भरकर रखना चाहिए. खाली बाल्टी को वास्तु में अशुभ माना गया है.

शादीशुदा महिलाओं के छोटे-छोटे प्रयास पूरे घर को खुशहाल बना सकते हैं. वास्तु शास्त्र में दिए गए ये उपाय परंपरा का हिस्सा हैं, साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी घर में शुद्धता बनाए रखने में सहायक होते हैं. तुलसी की पूजा, मंदिर की दिशा, मुख्य दरवाजे की सफाई, और रसोई की व्यवस्था ये सभी कदम घर को मंदिर के समान पवित्र और शांत बनाए रखने में मदद करते हैं.

Next Story