Begin typing your search above and press return to search.

Vastu Tips: घर में अचानक उग आया पीपल का पेड़? संयोग नहीं, खतरे का हो सकता हैं संकेत

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में हर पेड़-पौधे का अपना स्थान है, लेकिन कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जिन्हें पूजनीय माना गया है. ऐसा ही एक पेड़ है, पीपल का पेड़ शनिवार को इसकी पूजा, जल अर्पण और दीपदान की परंपरा आज भी लाखों घरों में निभाई जाती है. इसके बावजूद, जब यही वृक्ष अचानक आपके घर के आंगन या दीवार से उगने लगे, तो यह केवल एक धार्मिक संयोग नहीं बल्कि एक गहरा संकेत होता है. आइये जानते हैं पीपल पेड़ को लेकर क्या (Vastu Tips) वास्तु उपाय हैं.

घर में अचानक उग आया पीपल का पेड़? संयोग नहीं, खतरे का हो सकता हैं संकेत
X
By Anjali Vaishnav

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में हर पेड़-पौधे का अपना स्थान है, लेकिन कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जिन्हें पूजनीय माना गया है. ऐसा ही एक पेड़ है, पीपल का पेड़ शनिवार को इसकी पूजा, जल अर्पण और दीपदान की परंपरा आज भी लाखों घरों में निभाई जाती है. इसके बावजूद, जब यही वृक्ष अचानक आपके घर के आंगन या दीवार से उगने लगे, तो यह केवल एक धार्मिक संयोग नहीं बल्कि एक गहरा संकेत होता है. आइये जानते हैं पीपल पेड़ को लेकर क्या (Vastu Tips) वास्तु उपाय हैं.

वास्तु(Vastu Tips) शास्त्र और पुरानी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आपके घर में बिना लगाए पीपल का पौधा उग आता है, तो यह कोई सामान्य प्राकृतिक घटना नहीं मानी जाती. ऐसी स्थिति को अक्सर पितृदोष या पूर्वजों की नाराजगी से जोड़ा जाता है. यह संकेत हो सकता है कि आपके पितृ किसी कारणवश असंतुष्ट हैं या वे आपसे कुछ अपेक्षा कर रहे हैं.

पीपल का वृक्ष जब घर के भीतर बार-बार उगता है, तो उसे नजरअंदाज करना भूल हो सकती है. यह मानसिक अशांति का कारण बन सकता है, कई बार यह आर्थिक समस्याएं और पारिवारिक तनाव भी उत्पन्न कर सकता है. कई अनुभवी वास्तु विशेषज्ञों और पुरोहितों का मानना है कि यह प्रकृति की ओर से दिया गया एक चेतावनी संकेत होता है, जिसे समय रहते समझ लेना चाहिए.

धार्मिक महत्व होने के बाद भी घर में क्यों वर्जित है पीपल?

एक ऐसा वृक्ष जिसे भगवान का स्वरूप माना गया है, वह घर में क्यों नहीं होना चाहिए? इसका कारण वास्तु और पौराणिक दोनों दृष्टिकोणों से जुड़ा है. पीपल की जड़ें गहरी और शक्तिशाली होती हैं, जो दीवारों, नींव और छत को नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन इसका वास्तु कारण ही एकमात्र वजह नहीं है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीपल में देवताओं और विशेष रूप से पितृों का वास होता है. ऐसे में यदि वह घर के अंदर उगता है, तो वह दिव्य ऊर्जा का संकेत है, लेकिन घर के निजी और पारिवारिक क्षेत्र में इस ऊर्जा का संतुलन बनाना कठिन हो सकता है. यही कारण है कि मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों या किसी विशेष पूजा स्थल पर पीपल को लगाया जाता है, न कि घर के भीतर.

अगर घर में उग जाए पीपल का पौधा तो क्या करें?

अगर आपके घर में अचानक पीपल का पौधा उग आया है और अभी छोटा है, तो उसे सही तरीके से हटाना ही होगा, लेकिन हटाने का मतलब यह नहीं कि आप उसे किसी घास की तरह उखाड़ फेंकें. ऐसा करना धार्मिक दृष्टि से पाप माना गया है. पीपल के वृक्ष को हटाने से पहले आपको उससे क्षमा मांगनी चाहिए और पूजा-पाठ कर पूर्वजों को संतुष्ट करना चाहिए.

आप शनिवार और गुरुवार के दिन को छोड़कर किसी अन्य दिन सुबह स्नान करके उस पौधे के पास जाएं, उसमें जल चढ़ाएं, दीपक जलाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. इसके बाद मन में क्षमा मांगते हुए पौधे को जड़ सहित निकालें और किसी मंदिर परिसर, तालाब किनारे या बागीचे में फिर से मिट्टी में लगा दें. यह धार्मिक रूप से सही तरीका है, जिससे आपको किसी प्रकार का दोष नहीं लगेगा और पितृ भी संतुष्ट होंगे.

क्यों 45 दिनों तक करनी चाहिए पूजा?

कुछ ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि अगर पीपल का पौधा घर में उग आया है, तो उसे तुरंत हटाने के बजाय 45 दिनों तक नियमित पूजा करना चाहिए. इन दिनों में जल चढ़ाना, दीपक जलाना, तुलसी के पत्ते अर्पण करना और पूर्वजों से क्षमा याचना करना अनिवार्य होता है. इन 45 दिनों के बाद उसी विधि से पौधे को स्थानांतरित करना न केवल धार्मिक रूप से सही है, बल्कि आत्मिक शांति भी देता है. यह एक प्रकार का ‘धन्यवाद’ होता है उस दिव्य चेतना को, जो आपके घर में संकेत देने आई थी.

अनदेखी हो सकती है खतरनाक

इस संकेत को नजरअंदाज किया गया, या पीपल के पौधे को अपवित्र या लापरवाही से हटा दिया गया, तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं. शास्त्रों के अनुसार, पितृदोष के लक्षणों में संतान संबंधी बाधाएं, मानसिक तनाव, विवाह में अड़चन, धन की कमी और रोगों का बढ़ना शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, ऐसा भी देखा गया है कि जिन घरों में पीपल का वृक्ष उगने के बाद ठीक से विधि नहीं अपनाई गई, वहां बार-बार उसी स्थान पर पौधा फिर से उग आता है. इसे पूर्वजों का दुबारा ध्यान दिलाना भी माना जाता है.

घर में पीपल का पौधा उगना एक रहस्यमयी संकेत हो सकता है, जिसे एक संयोग मानना भूल होगी. यह पूर्वजों के संदेश का माध्यम भी हो सकता है.

Next Story