Begin typing your search above and press return to search.

Vastu Tips For Wristwatch: घड़ी से जुड़े इन वास्तु नियमों से चमक सकती है किस्मत, जानिए किस हाथ में पहने घड़ी

Vastu Tips For Wristwatch: घड़ी पहनना सिर्फ फैशन या शौक नहीं है, बल्कि यह हमारे भाग्य और जीवन से भी जुड़ा हुआ होता है. वास्तु शास्त्र में घड़ी पहनने के सही नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं घड़ी पहनने के वास्तु नियम.

घड़ी से जुड़े इन वास्तु नियमों से चमक सकती है किस्मत, जानिए किस हाथ में पहने घड़ी
X
By Anjali Vaishnav

Vastu Tips For Wristwatch: घड़ी पहनना सिर्फ फैशन या शौक नहीं है, बल्कि यह हमारे भाग्य और जीवन से भी जुड़ा हुआ होता है. वास्तु शास्त्र में घड़ी पहनने के सही नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. सही हाथ में सही प्रकार की घड़ी पहनने से व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं घड़ी पहनने के वास्तु नियम.

1. किस हाथ में पहने घड़ी?

घड़ी पहनने का सही हाथ कौन सा है, इसे लेकर कई मतभेद हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी दाएं हाथ में पहनना शुभ माना गया है. दायां हाथ सक्रिय ऊर्जा का प्रतीक होता है और यह सफलता और समृद्धि को आकर्षित करता है. वहीं, बाएं हाथ में घड़ी पहनने से ऊर्जा का संतुलन बना रहता है, जो उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो शांत और संतुलित रहना चाहते हैं.

2. घड़ी का डायल कैसा होना चाहिए?

घड़ी के डायल का आकार बहुत बड़ा या बहुत छोटा नहीं होना चाहिए. अधिक बड़ा डायल कलाई पर दबाव डालता है, जिससे राहु दोष उत्पन्न हो सकता है. वहीं, बहुत छोटा डायल देखने में असुविधाजनक होता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. इसलिए घड़ी का डायल मध्यम आकार का होना चाहिए.

3. घड़ी के रंग का महत्व

घड़ी का रंग भी वास्तु शास्त्र में महत्वपूर्ण होता है. राशि के अनुसार घड़ी का रंग चुनने से भाग्य में सुधार हो सकता है.

• गोल्डन या सिल्वर घड़ी पहनने से आर्थिक तंगी दूर होती है और जीवन में खुशहाली आती है.

• काले रंग की घड़ी शनि से जुड़ी होती है और इसे जरूरत के अनुसार ही पहनना चाहिए.

• लाल या नारंगी रंग की घड़ी पहनने से आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ती है.

4. फिटिंग की हो घड़ी

घड़ी हमेशा फिटिंग की होनी चाहिए. ढीली घड़ी न केवल असुविधाजनक होती है, बल्कि यह एकाग्रता को भी प्रभावित कर सकती है. घड़ी का पट्टा कलाई की हड्डी के पास ठीक से बंधा होना चाहिए, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

5. घड़ी को कहां न रखें?

कई लोग घड़ी को सोते समय तकिए के नीचे या बिस्तर पर रख देते हैं, लेकिन यह गलत होता है. वास्तु के अनुसार, इसे नेगेटिव एनर्जी आती है और नींद में बाधा आ सकती है. घड़ी को हमेशा किसी स्वच्छ स्थान पर रखना चाहिए.

Next Story